Self लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Self लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सपने में सफर करना देखना - Travelling in Dream


क्या आपने सपने में सफर करना देखा है ? तो आइये सपने में सफर करना देखना इसका मतलब क्या होता है, यह स्वप्नशास्त्र के अनुसार देखते है |

नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका हमारे सपने में।आज हम सपने में सफर करना देखना इसके बारे में जानकारी लेंगे, दोस्तों जैसे हमें कहीं पर पहुंचने के लिए सफर करना पड़ता है ठीक उसी तरह जिंदगी जीने के लिए लोगों को जीवन में कठिनाइयों का चुनौतियों का सफर करना पड़ता है और उसे बड़े ही धैर्य के साथ बखूबी से निभाना पड़ता है। इस जीवन के सफर के संबंधित आपको कई सारे सपने आते हैं जिसके तर्क वितर्क से आप  अपनी आने वाली जिंदगी के बारे में अनुमान लगा पाते हैं। आपको जो भी सपने आते है, उनका आपके जीवन में भविष्य शास्त्र और वास्तु शास्त्र के संबंधित निराकरण या परेशानियों  के बारे में दर्शाते हैं। यहां आपको आपके जीवन में होने वाली घटनाओं के प्रति सतर्क करने में मदद करते हैं, और आपका आत्मविश्वास बढ़ने में इन सपनों का तालुकात रहता है। 

आज हम आपको सफर के सपनों के बारे यानी की सपने में सफर करना देखना इसकी जानकारी देने वाले हैं। कि स्वप्न शास्त्र में सफर के संबंधित सपनों में किस प्रकार के संकेत आपको आने वाले समय में मिलने वाले। मेरे सपने में प्लेन से सफर करना  या फिर सपने में बाइक से, कार से, ट्रेन से, हेलीकॉप्टर से, बोट से, पनडुब्बी से, फिघटरप्लेन से, ट्रक से , सायकल से सफर घर नहीं का मतलब क्या होता है।

 

सपने में प्लेन से सफर करना : sapne me plane se safar karna 

सपने में प्लेन से यानी कि हवाई जहाज से सफर करना यह आपके आने वाले दिनों में आपको तरक्की की राह पर ले जाने का सपना है। आप आने वाले समय में जिस भी क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उस क्षेत्र में उन्नति प्राप्त करने वाले हैं। जैसे हवाई जहाज बहुत अधिक ऊंचाई पर उड़ता है ठीक उसी तरह आप आपके जीवन में ऊंचाई हासिल करने वाले हो।

 

सपने में बाइक पर सफर करना : sapne me bike par safar karna 

बाइक पर सफर करना इसका मतलब शुभ होता है, जैसे कि आप आपके कारोबार के दरमियान कहीं किसी क्लाइंट के साथ सफर कर लेते हैं और आप के कारोबारी डील होने वाली है आने वाले दिनों में आपको काफी फायदा होने वाला है।

 

सपने में कार से सफर करना : sapne me kar se safar karna 

सपने में कार से सफर करने का मतलब शुभ माना जाता है, क्योंकि कोई भी इंसान अपने जीवन में सुख प्राप्त करने के लिए ढेर सारा पैसा कमा कर ऐसो आराम की जिंदगी जीना पसंद करता है। अगर आपने सपने में कार से सफर करते हुए देखा है, तो आपको कहीं से धन प्राप्त होने वाला है ।

 

सपने में ट्रेन से सफर करना : sapne me train se safar karna 

ट्रेन से सफर करना अगर आपने देखा है तो इसका भी शुभ फल माना जाता है। जैसे की ट्रेन यहां बहुत लंबी होती है और उसके ढेर सारे डिब्बे मजबूत कड़ी से जुड़े हुए होते हैं। उसी प्रकार आपके परिवार के में पारिवारिक प्रेम संबंध बढ़कर मजबूती आने वाले हैं, और किसी भी संकट का सामना आप सारे परिवार वाले मिलकर करने वाले हो जीसमें आपका सफल होना तय है। और साथ ही साथ आप परिवार के साथ कहीं लंबी यात्रा पर जाने का अवसर आपको प्राप्त हो सकता है।

 

सपने में हेलीकॉप्टर से सफर करना : sapne me helicopter se safar karna 

हेलीकॉप्टर में सफर करना यह शुभ संकेत होता है, क्योंकि जैसे हेलीकॉप्टर बहुत जोरो जोरो से आवाज करते हुए उड़ान करता है। ठीक उसी प्रकार आपके आने वाले समय में आपका समाज में मान सम्मान रुतबा बढ़ने वाला है। जिससे लोग आपकी बहुत बातों पर गौर करेंगे और आप  मान सम्मान देंगे।

 

 सपने में बोट से सफर करना : sapne me boat se safar karna 

दोस्तो जैसे बोट पानी पर तैरती है, और उसका सफर बहुत ही शांति से और धीमे गति से होता है। जिसमे इंसान जिंदगी का सुकून लेता है, धीमे धीमे सफर और समंदर का बेहतरीन नजारा, ठीक उसी प्रकार आपने अगर ऐसा सपना देखा है, तो आने वाले समय मे आपके जीवन मे सुख समृद्धि भर भरकर आने वाली है। और आप शांतिपूर्वक आपका जीवन बिता सकते है। यही इसका शुभ संकेत है।

 

सपने में पनडुब्बी से सफर करना : sapne me pandubbi se safar karna 

जैसे पनडुब्बी पानी के नीचे रहती है, और पानी का प्रेशर सहकर अपने लक्ष्य तक पहुचती है। बिना किसीको दिखे अपना काम शांतिपूर्वक करती है। ठीक उसी प्रकार आपके जीवन मे ढेर सारी परेशानिया चुनौतियां आपपर आने वाली है। लेकिन आप बड़े ही संयम के साथ उन परेशानियो पर मात करने वाले हो। बड़े धैर्य से यह काम आप आसानी से करने वाले हो। और अपने जीवन मे आपका लक्ष्य प्राप्त करने वाले हो।

 

सपने में फाइटर जेट से सफर करना : sapne me faighter jet plane se safar karna 

फाइटर जेट का सफर यह बहुत ही गिने चुने लोगो को मिलता है। जिसके लिए बहुत काबिलियत लगती है, और फाइटर जेट जैसे एक झटके में शत्रु के हमले के पहले उसपर टूट पड़ता है। तो ठीक उसी प्रकार आप मे वह काबिलियत है, यह दिखाने वाला यह सपना होता है। आपके ऊपर जलने वाले आपके विरोधियो को बिना भनक लगे आप उनको पराजित कर देने वाले हो। यह इसका धर्यतापूर्वक सपना है। जिससे आपका काफी आत्म्विश्वास बढ़ने वाला है।

 

सपने में ट्रक पर सफर करना : sapne me truck par safar karna 

दोस्तो जैसे, बहुत सारा भजन अपने आप पर उनको कर बड़े ही आसानी से अपने ताकि वह मार्ग पर चलता है और अपना लक्ष्य पूरा करता है। तो ठीक उस प्रकार  आप पर बहुत सारी पारिवारिक परेशानियां आने वाले हैं जिसको आप बड़े ही बखूबी से निभाने वाले हो। यही इसका सतर्कता पूर्वक आत्मविश्वास बढ़ाने वाला संकेत है।

 

 सपने में साइकिल पर सफर करना : sapne me cycle par safar karna 

जैसे की साइकिल को चलाने के लिए ढेर सारी मेहनत लगती है और शारीरिक ताकत लगती है। तो इसका मतलब अपने साथ में यह बताया हुआ है, कि आने वाले समय में आपको कुछ ऐसी चुनौतियों का सामना करना पढ़ने वाला है जिसके लिए आपको ढेर सारी मेहनत लगन और शारीरिक शक्ति लगने वाली है। और असी ना पचासी निभाने वाले हैं जिसके कारण लोग आपकी मेहनत और लगन की तारीफ करेंगे और सामाजिक तौर पर आपको मान सम्मान प्राप्त होने वाला है।

सपने में आलिंगन करते हुए देखना - Hug in Dream


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे सपने के पेज पर आज का हमारा विषय है सपने में आलिंगन याद करते हुए अपने आप को देखना |  जैसे कि आप किसी अपने करीबी लोगों  के साथ आलिंगन या हग कर रहे हैं | यह सपना अगर आपको सोते समय आता है, तो इसके स्वप्नशास्त्रों के अनुसार किस प्रकार के मतलब होते यह जानकारी आपको आज देने वाले हैं | इस सपने का मतलब इस बात पर निर्भर होता है कि आप सपने में कौन से व्यक्ति को आलिंगन दे रहे हैं जैसे कि अपने बीवी के साथ आलिंगन करना, या फिर अपने बच्चों को हग करना, या अपनी गर्लफ्रेंड को अपनी बाहों में ले ना  इन सभी लोगों के जैसे अपने करीबी लोगों को अगर आप सपने में आलिंगन करते हुए याद करते हुए या बाहों में लेते हुए देख रहे हो तो  यह आपके लिए अनेक प्रकार के मतलब दर्शाते हैं | 

 तो चलिए अपने शास्त्रों के आधार पर हम आपको सपने में करते हुए देखने का मतलब बताने वाले हैं |

 

सपने में पुरुष का औरत के साथ आलिंगन होते हुए देखना : sapne me purush ka aurat ke sath hug hote huye dekhna 

दोस्तों अगर आपने सपने में किसी पुरुष को किसी और के साथ हग करते हुए देखा है, तुझे हो आपके लिए एक अच्छा सपना साबित होने वाला है |  सपने की जरिए आपको  कामुक सुख की प्राप्ति होने वाली है |  जैसे कि आपकी बीवी से आपको ढेर सारा प्यार मिलने वाला है | और आप दोनों में बहुत सारा प्यार बढ़ने वाला है जिससे आप अपनी जिंदगी हंसी खुशी से गुजार सकते हैं |

 

सपने में औरत का पुरुष के साथ आलिंगन होते हुए देखना : sapne me aurat ka purush ke sath hug hote huye dekhna

जैसे कि हमने ऊपर के जानकारी में यह देखो अगर एक पुरुष  अपनी बीवी को हग करता है या उसे अपनी बाहों में लेता है तो उसका फल उसके लिए फायदेमंद साबित होता है |  लेकिन इस सपने में अगर आप अपनी बीवी को किसी और पुरुष के साथ हग करते हुए देख रहे हैं तो इसका फल आपको मिलने वाला है |  जैसे कि आने वाले समय में आपकी बीवी आपके साथ बेवफाई करने वाली है जिससे आपकी जाति जिंदगी पर  इसका बहुत बड़ा असर होने वाला है | 

 

सपने में पुरुष को पुरुष के साथ आलिंगन करते हुए देखना : sapne me purush ko purush ke sath hug karte huye dekhna 

दोस्तों अगर आपने खुद को किसी और पुरुष से हग करते हुए सपने में देखा है |  तो शौक में शास्त्र में इसका मतलब यह बताया गया है कि  आने वाले समय में आप और उस व्यक्ति के बीच में झगड़े होने वाले हैं और आपकी शत्रुता बढ़ने वाली है |  तो ऐसे में अपने आप पर काबू रखें और किसी भी अनचाहे झगड़े में अपने आप को ना फ़साये |

 

सपने में औरत का औरत के साथ आलिंगन होते हुए देखना : sapne me aurat ka aurat ke sath hug hote huye dekhna 

इस सपने का अर्थ केवल महिलाओं के लिए है, या फिर महिलाओं को पति भी अगर अपनी बीवी को किसी और औरत के साथ करते हुए देख रहे हैं तो, जैसे कि सोते वक्त अगर आपको यह सपना आ रहा है कि आप किसी औरत को हग रहे हैं |  स्वप्न शास्त्र में इसका यह मतलब है कि आने वाले समय में आपको धन प्राप्ति होने वाली है |  अगर यह सपना आपको बार-बार आ रहा है तो यह धन प्राप्ति के संकेत होते हैं |

 

सपने में अपनी कन्या को आलिंगन करते हुए देखना : sapne me apni beti ko hug karte huye dekhna

बहुत ही प्यार भरा सपना है जिससे आपके परिवार में हंसी खुशियां आने वाली है | सपने में अपनी खुद की बेटी को अगर आप अब कर रहे हैं तो इसका यह मतलब है कि आपके  घर में या व्यापार में वृद्धि होने वाली है |

 

सपने में सुंदर स्त्री को  हग करना : sapne me sundar stree ko hug krte huye dekhna

अगर आपने सपने में एक सुंदर स्त्री को हग करते हुए या अपनी बाहों में  लेते हुए लेते हुए देखा है ? तो इसका फल आपके लिए अशुभ साबित होने वाला है |  इसी से आपकी सामाजिक तौर पर बेज्जती होने वाली है और आप के मान सम्मान में पहुंचने की संभावना है |

 

सपने में दुल्हन को अपनी बाहों में लेना : sapne me dulhan ko apni baho me lena 

अगर आप एक नौजवान युवक है और आप अपनी ही बीवी को बाहों में लेते हुए देख रहे है | यानी कि आपकी शादी फिक्स हो चुकी है लेकिन जल्दी आपकी शादी होने वाली है तो स्वाभाविक है आपको आ सकता है |  अगर यह यह सपना आप देख रहे हैं तो आपको आने वाले जिंदगी में ढेर सारे सुख मिलने वाले हैं |

 

सपने में परी को अपनी बाहों में लेते हुए देखना : sapne me pari ko hug karte huye dekhna 

दोस्तों अगर आप ने सपने में परी को अपनी बाहों में लेते हुए यानी कि उसे आलिंगन देते हुए देखा है तो यह सपना आपके लिए बेहद शुभ माना जाता है | स्वप्न शास्त्र में इस सपने का यह अर्थ दिया हुआ है कि आने वाले समय में आपको आपके कार्य में सफलता मिलने वाली है, और आपका स्वास्थ्य बहुत ही अच्छा और तंदुरुस्त |  सामाजिक तौर पर आपको मान सम्मान मिलने वाला है आपको धन प्राप्ति  होने वाली है |  देखा जाए तो इच्छाएं पूरी होने का यह सपना है |  क्योंकि आप एक परी को अपनी बाहों में ले रहे हैं |  तो  परिया  आपकी सभी इच्छाएं पूरी  करने वाली है |

सपने में पिता को देखना - Father in Dream


क्या आपने सपने में पिताजी को देखा है ? तो आइये जानते है, सपने में पिता को देखना इसका मतलब स्वप्नशास्त्र के अनुसार क्या होता है |

नमस्कार दोस्तों हर घर में पिता यह घर के मुखिया होते है | जिनके कंधे पर सारे घर की और घर के सदस्यों की जिम्मेवारी होती है | और वह इसनान बहुत ही बखूबी से उस जिम्मेदारी को हस्ते हस्ते हुए निभाता है | जिसके वजह से आप सभी परिवार के सदस्य अपनी मन मुताबिक खुशिओ का आनदं उठा सकते है | तो आज हम ऐसे ही पिता से लाकर सपनो के बारे में जानने वाले है | बहुत लोगो के मन मे यह सपना आता है जिससे वह भयभीत हो जाते है | तो आज हम अओको पितजी से जुड़े हुए सभी सपनो का राझ बताने वाले है |

 

सपने में पिता को देखना : sapne me pita ko dekhna 

यह बहुत ही शुभ सपना है, सपने में पिता को देखना याने अपने भगवान् को देखने के बराबर है |अगर आप घर से दूर रहते हो या फिर आपके पिताजी आपसे दूर रहते है | कामकाज के सिलसिले में जैसे की कोई आर्मी अफसर हो, बुजिनेस्मन हो, या कही बाहर विदेश में काम करते हो | तो ऐसे में आपको पिता की याद आना यह स्वाभाविक है | और इसी याद के वजह से आपको सपने में पिता दीखते है |और आपके लिए यह एक उम्मीद से भरा हुआ सपना है, मोटिवेशन है |

 

सपने में पिता को हग करना : sapne me pita ko hug karna

जब भी आप आपके जीवन में परेशनियो से डर जाते है, ऐसे में आप आपके बैकबोन सपोर्ट के गले मिलते है | जो की सबके पिता होते है, आने वाले समय में आपके उपर जो भी परेशानिया आएँगी वह हल करने में आपके पिता आपका साथ देने वाले है | जिसमे आप सफल होने वाले हो |

 

सपने में पिताजी को बीमार देखना : sapne me pitaji ko bimar dekhna 

दोस्तों यह बहुत अशुभ सपना है, आने वाले समय में आपके घर में धन की कमी मेहसूस होने वाली है | आपका धन फालतू चीजों में खर्च हो सकता है | या फिर घर का कोई सदस्य अस्पताल में एडमिट हो सकता है उसके शारीरिक कमजोरी के कारन | जिसमे आपका ढेर सारा पैसा बर्बाद हो सकता है |

 

सपने में पिता को खाना खिलाना : sapne me pita ko khana khilana

सपने में पिता को खाना खिलाना याने यह सपना खुशियों से भरा हुआ सपना है | आने वाले दिनों में आप आपके खुदके पैरो पर खड़े होकर परिवार की जिम्मेदारी उठाने वाले हो | जिसमे आपके पिताजी को काफी मदद होने वाली है | और आप आपके पिताजी के लिए छोटी मोटी शौपिंग करने वाले हो उनके मनपसंदीदा चीजे, कपडे, जुते,चप्पल इत्यादि जिससे आपके पिता आप पर बेहद गर्व महसूस करेंगे |

 

सपने में पिता के पैर पड़ना : sapne me pita ke pair padna 

अगर आपने यह सपना देखा है, तो आने वाले समय में कामयाबी आपके पैर छूने वाली है | यह निशित है, आप आपके कार्य में सफल होकर उसमे बहुत उन्नति करने वाले हो | जिससे आपके पिताजी का रुतबा, शान बढने वाली है | आपके पिताजी का आशीर्वाद सदैव आपके उपर रहेगा जिससे आपको ढेर सारी खुशिया मिलने वाली है |

 

सपने में पिता को डाँटते देखना : sapne me pita ko dantate dekhna 

अगर आपने ऐसा सपना देखा है, तो यह थोड़े मायने में बुरा सपना है | जिसमे आपके हाथो कोई गलती हो सकती है, और आपको सच में पिताजी की डाँट सुन्नी पड़ेगी | या फिर पिताजी आपके अच्छे के लिए, आपके भविष्य के लिए आपको डांट सकते है | तो जो भी कार्य करे उसे सम्भाल करे या फिर उसमे पिताजी की राय ले | यानी आपके हाथो से गलती होने की सम्भावना ही नहीं होगी |

 

सपने में पिता का एक्सीडेंट होते हुए देखना : sapne me pita ka accident hote huye dekhna 

स्वप्नशास्त्र में इसका बहुत ही अशुभ फल दिया हुआ है | जिसमे आपके घर परिवार पर कोई बड़ी आपत्ति या संकट आने का संकेत है | ऐसे में आपको परिवार के लोगो का ध्यान रखना है सबसे मिलजुलकर समस्या का हल ढूंडना है | ताकि आप इस परेशानी से बाख सके |

 

सपने में पिता जी की मौत देखना ? sapne me pita ji ki maut dekhna 

सपने में पिताजी की मौत देखना यह बहुत ही भयानक अशुभ सपना माना जाता है | भविष्य में आपके पिताजी पर यानी की आपके परिवार पर परेशानियों का डेरा मंडराने वाला है | जिसमे आपके पिताजी के दुश्मन शामिल हो सकते है | आपको जीवन में परेशान करने के लिए आपके परिवार पर जलने वाले आपके उपर आपत्ति ला सकते है | जिसमे परिवार टूटने का खतरा है | तो ऐसे में अपने आप को और सभी को समजाये सयंम से काम ले | और आने वाली परेशनी का सोच समझकर मुकाबला करे | ताकि आप उसमे से रास्ता निकाल पाए, और आपके परिवार को खुशिया दे सके एक चैन की ज़िन्दगी दे सके | और अपने आपकी तरक्की कर सके | और पिताजी का खास तौर पर ख्याल रखे |

सपने में चोट लगना ? - Getting Hurt in Dream


क्या आपने सपने में चोट लगते देखा है ? तो आइये सपने में चोट लगना देखना स्वप्नशास्त्र के अनुसार किस प्रकार के संकेत देता है जानते है |

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे सपने में देखना पर और आज का हमारा विषय सपने में चोट लगना ?  दोस्तों इंसान को कई प्रकार के सपने आते हैं जिसके कई सारे मतलब होते हैं, कुछ मतलब शुभ होते तो कुछ अशुभ होते हैं, जिससे इंसान को अपनी जिंदगी में परेशानियां झेलनी पड़ती है |

 

सपने में गेंद लगना : sapne me ball/gend lagna 

कुछ सपने ऐसे होते हैं जो हमारे दैनिक जीवन में हुई घटनाओं के बारे में होते हैं |  जैसे कि सपने में गेंद लगना यह सपना आपको तभी आ सकता है |  जब आप  कहीं बाहर क्रिकेट खेल रहे हो, या  फिर फुटबॉल खेल रहे हो, या फिर बास्केटबॉल खेल रहे हो,  या गेंद से जुड़ा हुआ कोई भी गेम हो | तो खेलते वक्त असलियत में आपको कभी ना कभी गेंद लगी ही होगी |  ऐसा एक आध ही बंदा होगा जिसे आज तक कभी खेलते हुए गेंद ही न लगी हो | तो वही सपना आपको सोते समय आएगा और जिससे आप हड़बड़ा जाएंगे |  

तो सपने में गेंद लगना इसका ऐसा किसी भी प्रकार से शुभ और अशुभ फल नहीं है यह सिर्फ बीते हुए कल की याददाश्त है |

 

सपने में हाथ कटते देखना : sapne me hath katate huye dekhna 

अगर सपने में अपने हाथ को कटते हुए देखा है |  तो यह सपना आपके बीते हुए कल की याद दिलाने वाला सपना है | जैसे कि आपके हाथ में किसी प्रकार की चोट लग गई हो,  या फिर आपका कोई मित्र गिर गया हो और उसका हाथ फैक्चर हो गया होगा |  तो आप उसी के बारे में सोचने लगते हैं और रात को सोते समय यह सपना आना स्वाभाविक है |  तो यह सपना आपको आपके डर की वजह से आ रहा है | अपने डर को अपने मन से निकाल दे | 

 

सपने में पांव कटते हुए देखना : sapne me pav katate huye dekhna 

सपने में पांव कटते हुए देखना है यह  किसी भी प्रकार का शुभ और अशुभ संकेत नहीं देता है | अगर कहीं पर आपने किसी का काम करते हुए देखा है या कहीं पर एक्सीडेंट होकर किसी का पांव टूट गया है यह देखा है तो उसी से आप काफी घबरा जाएंगे |  जिससे यह सपना आपको सोते समय आना स्वाभाविक है |  तो ऐसे में डरे नहीं और उस किसी को भुलाने की कोशिश करें | 

 

सपने में खुद को चोट लगते हुए देखना : sapne mekhud ko chot lagte huye dekhna 

सपने में खुद को चोट लगाते हुए देखना यह भी बीती हुई बातों की यादाश्त होती है | जिसमें आपको किसी प्रकार से शारीरिक चोट पहुंची हो जैसे कि हाथ को छोटी सी खरोच आना या शरीर के किसी भी अंग पर छोटी सी खरोच आना जिससे थोड़ी देर के लिए आपको दर्द हो  रहा हो |  तो यह सपना आपको सोते समय आ सकता है |

 

सपने में गिरते हुए देखना : sapne me girte huye dekhna 

दोस्तों यह सपना बहुत सारे लोगों को आता है |  जैसे कि लोग गहरी नींद में होते हैं तो उन्हें ऐसा अनुभव होता है कि वह किसी चीज को ठोकर लगा कर गिर गए हैं या कई बार किसी पुल से गिर जाते हैं या किसी बिल्डिंग से गिर जाते हैं |  और गिरने के बाद जब चोट लगती है तो वह हड़बड़ा कर उठ जाते हैं |  और फिर अपने शरीर की ओर देखते हैं और सोचते अरे यार यह सपना था बच गया |  तो यह सपना सिर्फ आपको घबराहट के कारण आता है |  किसी चीज को लेकर आप अगर आप ही सोचते रहते हैं तो यह सपना आपको आ सकता है |  या फिर काम करके आदमी बहुत थक जाता है तो उसे गहरी नींद लगती है और गहरी नींद में ऐसा सपना आ सकता है |

 

सपने में सर फूटते हुए देखना : sapne me sar futate huye dekhna 

 जैसे कि रोजमर्रा की जिंदगी में आप कहीं पर ठोकर लग कर गिर जाते हैं तो सर को चोट आती है या फिर गाड़ी चलाते हुए गिर जाते हैं तो सर फूट जाता है |  ऐसा आपने कहीं पर देखा ही होगा और खुद का सर भी फूटा ही होगा तो बस केवल यह आपके गुजरे हुए समय की याद होती है |  जिसमें आपको अनुभव आता है, कि आपका सर फिर से फूट गया है |  तो इसमें डरने की कोई आवश्यकता नहीं है यह सिर्फ एक सपना है जिसका आपके जीवन में किसी भी प्रकार से तालुकात नहीं है |

Our Fb Page