सपने में घोड़ा देखना ? - Horse in Dream


नमस्कार , दोस्तो घोड़ा यह एक ऐसा जीव है , जो आजतक कभी किसी युद्ध, में औऱ ना ही बड़े से बड़े जंग में हारे है। घोड़े हमेशा हर युद्ध मे जीवित रहे है। तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार घोड़े का सपना देखना यह ज्यादा से ज्यादा शुभ संकेत है। बस कुछ  गिने चुने मामलो में घोड़े का सपना अशुभ हो सकता है। तो चलिये जानकारी प्राप्त कर लेते है, की घोड़े के सपने किसप्रकार आपके जिंदग में बदलाव ला सकते है ।

 

सपने में घोड़ा पीछे पड़ना : sapne me ghoda piche padna 

घोड़ा पीछे पड़ना यह एक शुभ संकेत है, क्योंकि स्वप्नशास्त्र में घोड़े को त्तरक्की का प्रतीक माना गया है। अगर आपने सपने में घोड़े को पीछे पड़ते हुए देखा है, तो आपकी त्तरक्की निश्चित ही होने वाली है। आप आने वाले समय मे बहुत त्तरक्की करने वाले हो एकदम से आपका नसीब बदलने वाला है।

 

सपने में काला घोड़ा देखना : sapne me kala ghoda dekhna 

घोड़ो के कई रंग पाए जाते है, जिनमेसे सफेद, काला, और लाल घोड़ा इस तीनो रंग के घोड़े बहुत ही शुभ संकेत देने वाले होते है। अगर आपने तीनो रंग के घोड़े सपने में देखे हो तो आपको धनप्राप्ति होने वाली है, आपने अगर किसी चीज में किसी छोटे मोटे प्रकार की पूंजी निवेश की है, तो आपको वहा से बहुत ही धन प्राप्त होने वाला है । जिससे आप खुदके जीवन के साथ साथ दुसरो के जीवन भी सुधारने वाले हो। तो यह बहूत शुभ सपना है ।

 

सपने में सजा हुआ घोड़ा देखना : sapne me saja hua ghoda dekhna 

सपने में सजे हुए घोड़े देखे है , तो इसके दो तरह के संकेत है। पहले तो शुभ संकेत के बारे में जानकारी लेते है, जैसे कि सजा हुआ घोड़ा देखा हो तो आपके घर मे शादी विवाह जैसी खुश खबरी आने वाली है। 

अशुभ संकेत यह है , की इसमें आपकी थोड़ी मात्रा में बर्बादी हो सकती है, धन से जुड़े सम्बन्धो में ।

 

सपने में पागल घोड़ा देखना : sapne me pagal ghoda dekhna 

पागल घोड़ा अगर अपने सपने में देखा है , तो इसका अशुभ फल आपको मिलने वाला है। जैसे कि अपने आने वाले समय के लिए कुछ प्लानिंग करके रखी हो या किसी प्रकार की पूंजी सेविंग की है, तो वह किसी फालतू चीजो में खर्च होने वाले है। और आपकी प्लानिंग भी चौपट होने वाली है।

 

सपने में घोड़ी देखना : sapne me ghodi dekhna 

सपने में घोड़ी देखना यह बहुत ही शुभ संकेत है। इससे आपके घर की सारी परेशानिया हमेशा के लिए खत्म होने वाली है। और आपकी सामाजिक स्तर पर बोहोत त्तरक्की होकर आपको मानसम्मान मिलने वाला है। क्यों कि घोड़ी यह घोड़े से तेज और शक्तिशाली होती है।

 

सपने में घोड़े को खाना खिलाना : sapne me ghode ko khana khilana 

सबसे ताकतवर प्राणी को आप अगर खाना खिलाते हुए देखते है, तो आपके लिए यह बहुत ही शुभ संकेत है। इससे आपके निजी जीवन की बीमारियों से जुड़ी समस्या खत्म होने वाली है। आप अच्छे से आपका जीवन खुशहाल तरीके से व्यतीत करने वाले है। और यह बहुत ही पुण्य से भरा हुआ काम है। अगर आप सपने में देखते है तो बहुत ही शुभ फल मिलेगा ।

 

सपने में घोड्सवारी करते हुए देखना : sapne me ghodswari karte huye dekhna 

जैसे किसी युद्ध मे कोई योद्धा घोडेपर सवार होकर युद्ध जितने के लिए जाता है। ठीक उसी प्रकार आप अगर सपने में घुड़सवार करते हुए अपने आप को पाते है , तो आप अपने जीवन मे शत्रु पर हावी होने वाले है। आपके पिथपिछे चलने वाला षड्यंत्र आप खत्म करके अपने शत्रुओं को अपने साथ शामिल करने वाले हो। आपके शत्रु आपको मानसम्मान देंगे जिससे आपके जीवन की सारी तकलीफे खत्म हो जाएगी और आ सिर्फ सफलता के राह पर चलोगे।