God लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
God लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सपने में धार्मिक ग्रंथों को देखना ? - Holy Books in Dream


क्या आपने सपने में धार्मिक ग्रंथों को देखा है ? तो आइये सपने में धार्मिक ग्रंथों को देखना इसके सही मतलब के बारे में जानकारी लेते है |

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे सपने के पेज पर आज का हमारा विषय है, सपने में धार्मिक ग्रंथों को देखना का मतलब ? जब भी लोग सोते हैं, तो सुनते दौरान उन्हें कई प्रकार के सपने आते हैं जो कि उनके अतीत के बारे में होते हैं और कई सारे उनके आने वाले भविष्य से जुड़े हुए सपने होते हैं जिनकी वजह से इंसान उसका असली मतलब समझ नहीं पाता है और परेशान हो जाते है | तो आज हम धार्मिक ग्रंथों से जुड़े सपने का मतलब स्वप्न शास्त्र में किस प्रकार से दिया हुआ है इसके बारे में जानकारी लेने वाले हैं |  जैसे कि सपने में   गीता ग्रंथ  देखना, सपने में रामायण ग्रंथ देखना,  सपने में बाइबल देखना, सपने में कुरान देखना  इत्यादि जैसे अन्य विषयों पर भी हम आज बात करने वाले हैं | 

तो आइये सपने में सपने में धार्मिक ग्रंथों को देखना इसका मतलब आपके जीवन में किस प्रकार से परिवर्तन लाता है, यह देखते है |

 

सपने में गीता ग्रंथ देखना : sapne me gita granth dekhna 

दोस्तों गीता यह हमारे हिंदू धर्म का सबसे बड़ा ग्रंथ है |  जिसे भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं अर्जुन को महाभारत के युद्ध भूमि पर बताया था | जब अर्जुन अपने दुर्लभ समय में महाभारत का युद्ध लड़ रहे थे |  तो ठीक उसी प्रकार अगर आप सपने में गीता ग्रंथ को देखा है तो आने वाले समय में आप परेशानियों पर बात करने वाले हैं |  जैसे कि  शक्ति दिनों में अगर आपका समय बहुत ही दुर्लभ तरीके से बीत रहा है तो जल्द ही आपके जीवन में खुशियां आने वाली है | 

 

सपने में ग्रंथ साहिब देखना : sapne me granth sahib dekhna 

ग्रंथ साहिब सिख लोगों का धार्मिक ग्रंथ है, अगर आपने सपने में ग्रंथ साहिब का ग्रंथ देखा है या उसे सपने में पढ़ रहे हैं |  तो आप अपने जीवन में धार्मिक कार्यों में रुचि लेने लगेंगे |  जैसे कि सामाजिक तौर पर परेशानियों से घिरे हुए लोगों की मदद करना |  अन्न दान करना  या किसी अन्य प्रकार का सेवा कार्य करना |  इत्यादि विभिन्न प्रकार के कार्य आपके हाथों से होने वाले है |

 

सपने में बाइबल देखना : sapne me baibal dekhna 

बाइबल यह क्रिश्चन लोगों का ग्रंथ है | जिसमें दुनिया  का सारा ज्ञान दिया हुआ है, अगर आप सपने में बाइबल देख रहे हैं या उसे पढ़ रहे हैं |  तो  स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपके ज्ञान में वृद्धि होने वाली है, यानी कि आप आपके जीवन में  ढेर सारा ज्ञान प्राप्त करने वाले हैं और ज्ञान के बलबूते पर आप कठिन से कठिन परीक्षाओं में आसानी से उत्तीर्ण होने वाले हैं |

 

सपने में कुरान देखना : sapne me kuran dekhna 

कुरान यह मुस्लिम वर्ग के लोगों का सबसे बड़ा ग्रंथ है |  जिसमें भगवानों का उल्लेख किया हुआ है और सुख शांति के बारे में बताया हुआ है |  अगर आप सपने में कुरान देख रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सपना है | क्योंकि आप बहुत ही नसीब वाले इंसान हैं ऐसे बहुत कम ही इंसान हैं जिन्हें धार्मिक ग्रंथ अपने सपने में दिखाई देते हैं | आप दिल के बहुत ही नेक और अच्छे इंसान हैं, अगर आपने सपने में कुरान देखा है,  तो इसका बहुत ही शुभ पर आपको प्राप्त होने वाला है |  आपके व्यक्तिगत जीवन में सुख शांति और समाधान आपको प्राप्त होने वाला है |  जिससे आपको अपने जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं होगी और ना ही किसी चीज के बारे में आपको  शिकायत करने का मौका मिलेगा |

 

सपने में रामायण ग्रंथ देखना : sapne me ramayan dekhna 

दोस्तों रामायण यादव प्रभु श्री राम और रावण के बीच में हुए  युद्ध से जुड़ी  सच्ची घटनाओं का ग्रंथ है |  जिसमें प्रभु श्री राम माता सीता और भगवान श्री लक्ष्मण  इन्होंने  अपना व्यक्तिगत जीवन बड़े ही परिश्रम करके वनवास में  बिताये है |  तो  असलियत में रामायण ग्रंथ का यही मतलब है,  कि चाहे आप भगवान हो या एक साधारण इंसान आपको आपकी जिंदगी कठिन  परिश्रम से लड़कर ही गुजारनी पढ़ती है  तब जाकर आपको सफलता प्राप्त होती है | तो ठीक उसी प्रकार से अगर आपने सपने में रामायण ग्रंथ देखा है तो चलती दिनों में आप जिस किसी भी कठिन समस्या  से लड़ रहे हो उसमें आपको सफलता निश्चित ही मिलने वाली है |

 

सपने में गायत्री पाठ करना : sapne me gaytri path karna 

दोस्तों गायत्री मंत्र में यह हमारे हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र धर्म माना जाता है, जिसके उच्चारण से  इंसान को सुख और शांति मिलती है |  और हमारे घर परिवार का वातावरण शांत हो जाता है | अगर आपने सपने में गायत्री मंत्र का पाठ किया है |  तो आपको आने वाले समय में मान सम्मान मिलने वाला है  जिससे आपका जीवन  सुख शांति से भर जाएगा |

 

सपने में धार्मिक आयोजन देखना : sapne me dharmik aayojan dekhna 

 दोस्तों धार्मिक आयोजन यानी कि  हमारे धर्म के ग्रंथों के बारे में प्रसार करना  जैसे कि माता का जगराता करना,  कीर्तन करना,  या फिर किसी प्रकार की धार्मिक पूजा विधि करना  इत्यादि | अगर आपको सपने में धार्मिक कार्यों का आयोजन करते देख रहे हैं |  तो इसका बहुत ही शुभ फल आपको प्राप्त होने वाला है आप अपने जीवन में तरक्की करने वाले हैं और धार्मिक कार्यों में रुचि लेकर सेवा करने का मौका आपको मिलने वाला है |

 

सपने में नमाज पढ़ते हुए देखना : sapne me namaj padhte huye dekhna 

नमाज पढ़ना यह बहुत ही पवित्र कार्य माना जाता है |  और ऐसे पवित्र कार्य को अगर सपने में देख रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि आप भगवान से बहुत अधिक प्यार करते हैं और आपका भगवान के ऊपर बहुत ज्यादा विश्वास है |  और आपके आने वाले जीवन में भगवान ने दिखाए हुए रास्ते पर चलना पसंद करोगे |  अगर आपने सपने में नमाज पढ़ते हुए देखा है तो आपके जीवन के  व्यक्तिगत कष्ट दूर होने वाले हैं |  अगर आप किसी चीज को पाने के लिए मेहनत कर रहे हो तो वह चीज आपको जल्दी मिलने वाली है, यही इसका शुभ फल है |

 

सपने में जटाधारी साधु देखना : sapne me jatadhari sadhu dekhna 

जटाधारी साधुओं भगवान श्री महादेव के बड़े भक्त होते हैं | यह लोग ऐसा जीवन व्यतीत करते हैं जैसा महादेव जी अपने दिनचर्या में रहते हो |  जैसे कि अर्धनग्न होकर अपने सारे बदन पर भस्म लगा लेना अपनी बालों का जटाय बनाकर उन्हें बांध लेना |  और हाथ में त्रिशूल लेके सिर्फ भगवान की धुन में अपने दिन बिताना | इन्हें देखकर मानो ऐसा लगता है जैसे स्वयं भगवान श्री महादेव के दर्शन हो रहे हो |  यह सबसे बड़े संत माने जाते हैं,  जो कि ज्यादातर हिमालय की पहाड़ियों में ही पाए जाते थे,  कड़ी ठंड में वहां  यह लोग अपनी तपस्या लिया करते रहते हैं |  अगर आपने ऐसे साधू संतो को अपने सपने में देखा है तो इससे बड़ा शुभ सपना कोई और नहीं हो सकता |  आपके जीवन में इस सपने की बहुत ही शुभ फल आपको प्राप्त होने वाले हैं,  आपके जीवन की सभी समस्याएं खत्म होने वाली है |  और आपके हाथों  धार्मिक कार्यों में मदन होने वाली है |

सपने में शिवलिंग देखना ? - Lingam in Dream


नमस्कार दोस्तों आपका हमारे सपने में देखना पेज पर आज का हमारा टॉपिक ही सपने में शिवलिंग देखना .

सपना यह एक ऐसी चीज है, जो हमें हमारे बीते हुए कल के और आने वाली जिंदगी के बारे में जागरूक करता है. हम रोजाना तौर पर जो भी सपना देखते हैं, वह हमारे बीते हुए कल और आने वाले जिंदगी से जुड़ा होता है. जो कि हमने किस प्रकार के काम कीया है. या हम किस प्रकार के काम करने की इच्छा रखते हैं. यह  सारे विचार हमारे दिमाग में दिनभर दौड़ते रहते हैं. इसी के माध्यम से हमें रोजाना सपने आते हैं, जैसे कि अगर आप दिनभर पैसों के बारे में, या किसी जंगली प्राणी के बारे में, भगवान के बारे में सोचते रहते हैं, तो उसी हिसाब से आप को सपना आता है. और स्वप्न शास्त्र के अनुसार आने वाले सपने किस प्रकार से इंसान के जीवन में काम करते हैं. यह हम आपको आज इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले जिसमें भगवान से जुड़ी हुई हर बातों को लेकर इंसानों को  जो भी सपने आते हैं. वह हम बताने वाली है, तो आज भगवान शिव शंकर के बारे में हम आपको बताएंगे कि भगवान शिव शंकर के किन-किन चीजों के सपने आते हैं. और वह सब सपने किस प्रकार के संकेत देते है.  भगवान शिव शंकर  अपने भक्तों पर हमेशा  ध्यान  देते है. उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े इन चीजों का ख्याल रखते हैं.  भगवान शिव शंकर सभी देवों के देव महादेव कहलाते हैं. तो आइए बढ़ते आगे की ओर. 

 

सपने में शिवलिंग देखना : sapne me shivling dekhna 

दोस्तों सब सपने में शिवलिंग देखना यानी कि आपकी बड़ी से बड़ी मनोकामना जल्द से जल्द पूरी होने वाली है.

 ऐसा माना जाता है, अगर अपने सपने में साक्षात शिवलिंग देखी है तो भगवान शिव शंकर आप पर प्रसन्न होने वाले हैं.आपने रोजाना जाना तौर पर शिवलिंग की पूजा करनी है, क्योंकि शिवलिंग है यह भगवान शंकर का प्रतिरूप होता है.

 

सपने में शिवजी को देखना : sapne me shivaji ko dekhna 

दोस्तों अगर आपने सपने में शिवजी को देखा है, तो आपका जीवन पवित्रता से संपूर्ण हो गया ऐसा समझिए क्योंकि आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है. यह संकेत लेकर शिवजी आपके सपने में आए होंगे स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में साक्षात शिव जी को देखते हो तो आपके जीवन में होने वाली सारी समस्याओं पर आप आसानी से दूर भगा सकते हो अगर आपने आपके पिछले जन्म में कुछ अच्छा कर्म किया होगा तो उसी कारण भगवान शिव शंकर आपके सपने आते हैं.

 

सपने में शिव मंदिर देखना : sapne me shiv mandir dekhna 

दोस्तों जहां साधना चेतना पूजा-पाठ और शांति भरा माहौल होता है उसे मंदिर कहते अगर आप आपके सपने में शिव मंदिर देखते हो तो आपके जीवन में शांति आने वाली है, यानी कि आपके जीवन में सभी प्रकार की परेशानियां नष्ट होने वाली है,और आप शांति पूर्वक जीवन बिता सकते हो.

 

सपने में शिवलिंग पर जल चढ़ाना : sapne me shivling par jal chadhana 

दोस्तों सपने में शिवलिंग पर पानी चढ़ाना यह एक पूजा करने की विधि है, अगर आपने आपके मन में ऐसी किसी शिवलिंग की पूजा करने की सोच रखी है, तो आपको ऐसा सपना आ सकता है. अगर आप सपने में किसी और को या खुद को शिवलिंग पर पानी चढ़ाते हुए देखते हो तो यह आपके लिए संकेत है. कि जल्द से जल्द आपने शिवलिंग की पूजा अर्चना करनी है. इससे आपके जीवन की सारी परेशानियों का निराकरण हो जाएगा और आपका मन शुद्ध हो जाएगा शिवलिंग पर पानी चढ़ाना या नहीं शिवलिंग को साफ कर साफ करना होता है. उसी प्रकार शिवलिंग की पूजा करने के बाद आपका मन भीतर से साफ हो जाता है.और आपका नकारात्मक विचार का प्रभाव खत्म होकर आप अच्छे विचारों से जुड़े रहते हैं.

 

सपने में शिव जी की मूर्ति देखना : sapne me shiv ji ki murti dekhna 

दोस्तों सपने में शिव जी की मूर्ति देखना यह एक शुभ संकेत माना जाता है. अगर कोई व्यक्ति बीमारी से जूझ रहा होगा तो उस व्यक्ति की बीमारी जल्दी ही भाग जाने वाली है. यह इस संकेत से पता चलता है, अगर आपको सपने में हमेशा बार-बार शिव जी की मूर्ति दिखती है. आपने रोजाना शिवजी की पूजा शुरु कर देनी है. जिससे आप जल्द ही बीमारी से मुक्त हो जाएंगे.

 

सपने में सफेद शिवलिंग देखना : sapne me safed shivling dekhna 

दोस्तों दुनिया में सफेद रंग को सबसे अहम रंग माना जाता है, क्योंकि वह रंग पूरी तरह शुद्ध और सफेद होता है. उसी तरह अगर आप सपने में सफेद रंग की शिवलिंग देखते हो तो यह आपके लिए संकेत है, कि आपके जिंदगी में किसी भी प्रकार के दाग धब्बे अगर लगे होगे जैसे कारोबार में या नौकरी में किसी कारण आपकी नौकरी अगर छूट गई होगी तो वह आपको फिर से प्राप्त हो सकती है इसीलिए आपने रोजाना सफेद शिवलिंग की पूजा करना जरूरी है और भगवान शंकर की सेवा करना शुरू कर दें.

 

सपने में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना : sapne me shivling par belpatra chadhana 

दोस्तों अगर आपको सपने में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते हुए कोई इंसान दिखता है, या आप खुद बेलपत्र चढ़ाते हुए नजर आते हैं. तो यह आपके लिए संकेत है, कि शिव शंकर आपसे किसी प्रकार की सेवा करने की अपेक्षा कर रहे हैं. या फिर आप किसी अन्य गरीब इंसानों की सेवा करें यह इसका मतलब होता है. शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना याने शिवलिंग की अच्छे तरीके से पूजा पाठ करना होता है. बेलपत्र शिव जी को अति प्रिय है.

 

सपने में शिव पार्वती को देखना : sapne me shiv parvati ko dekhna 

सपने में शिव पार्वती को देखना है यह बहुत ही अच्छा संकेत है, इससे आपके घरेलू वाद-विवाद मिट जाते हैं. और अगर कोई कुंवारे लड़के लड़कियों को यह सपना आता है. तो उनके लिए यह अच्छा संकेत है, कि उनका विवाह जल्दी होने वाला है. अगर आपको बार बार सपने में शिव पार्वती दिखते हैं, तो आपने दोनों की नित्य दिन सेवा करते रहना है.

 

सपने में शिवजी की पूजा करना : sapne me shivaji ki puja krna 

सपने में शिवजी की पूजा करना देखना है, या नहीं यह यह शुभ संकेत है, अगर आपने भगवान शिव शंकर जी किसी प्रकार की मन्नत मांगी होगी तो वह जल्द से ही पूरी होने वाली है. यह इसका संकेत होता है, सपने में साक्षात शिव जी की पूजा करना यह आपके भविष्य के लिए बहुत ही शुभ कारक होता है. जिसमें आप लगातार आपके आने वाले जीवन में सफल होते रहते हैं.

 

सपने में शिव पार्वती और  गणेश जी को देखना : sapne me shiv parvati aur ganesh ji ko dekhna 

सपने में शिव पार्वती को देखना यह अच्छा संकेत होता है, मगर साथ ही साथ अगर आप गणेश जी को देखते हो तो यह समझ लीजिए कि आप अपने शिक्षण क्षेत्र में सफल होने वाले हैं, क्योंकि भगवान श्री गणेश बुद्धि के देवता कहलाते हैं. अगर भगवान श्री गणेश का दर्शन आपको सपने में हो जाता है, तो आपको आपके शैक्षणिक जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना नहीं पड़ता है, आप हर एक परीक्षा में अच्छे मार्गो से उत्तीर्ण हो जाते हैं, इसीलिए आपने रोजाना शिव पार्वती और गणेश जी की पूजा पाठ करना शुरू कर देना है.

 

सपने में शिवजी का नंदी देखना : sapne me shivaji ka nandi dekhna 

सपने में शिवजी का नंदी देखना है, या नहीं यह समझ लीजिए एक ही आपकी किस्मत जल्द ही बदल जाने वाली है. कोई ऐसा इंसान आपकी मदद करने के लिए आएगा कि जिसे मानो शिव जी ने ही भेजा हो आपके लिए यही संकेत होता है. सपने में शिवजी का नदी देखने का.

 

सपने में शिवजी को गुस्से में देखना या तांडव करते हुए देखना : sapne me shivji ko gusse me dekhna ya tandav karte huye dekhna 

दोस्तों अगर आपको सपने में शिवजी गुस्से में या तांडव करते हुए नजर आते हैं,तो इसका संकेत यही है. कि आप से कोई और व्यक्ति झगड़ा करने वाला है. या किसी बड़ी परेशानी का सामना आपको करना पड़ेगा जैसे कि एक्सीडेंट होना या किसी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती होना यही इसका अर्थ होता है. अगर आपको इन सभी परेशानियों से बचना है. तो आप रोजाना शिवजी की आराधना करना शुरू कर दें.

 

सपने में शिवजी की तस्वीर देखना : sapne me shivji ki tasvir dekhna 

दोस्तों सपने में अगर आप शिव जी की तस्वीर देखते हो या मूर्ति देखते वहां साक्षात शिव जी को देखते हो तो यह आपके लिए शुभ संकेत होता है. क्योंकि भगवान शिव शंकर आपको जल्दी प्रसन्न होने वाले है. यही इसका संकेत है, और आपका जीवन बदल जाएगा अगर आप रोजाना शिवजी की सेवा करते हो तो आपके जीवन की सभी परेशानियां दूर भाग जाएगी.

सपने में देवी माँ को देखना ? - Devi Mata in Dream


नमस्कार दोस्तों आज का हमारा विषय है, देवी माँ के बारे कैसे की सपने में देवी माँ दिखे तो उसके संकेत किस प्रकार से आपके जीवन में बदलाव लाते है | लेकिन आप सपने में कोंसी देवी माँ को देख रहे है, इस पर आपके सपने का फल निर्भर है | जैसे की सपने में माता लक्ष्मी को देखना, सपने में माता सरस्वती को देखना, सपने में कुलदेवता को देखऩा, सपने में दुर्गा माता को देखना इत्यादि तो चलिए आज इन देवी माँ के सपनो के पीछे क्या राझ है वह जान लेते है |

 

सपने में कुलदेवता को देखना : sapne me kuldevta ko dekhna 

दोस्तों इस पृथ्वी पर हमारे जैसे इन्सान बहुत है | लेकिन इन्सान जातियों में बटे हुए है, जिनके कारन उनके नाम अलग है, उनके गोत्र अलग है | और हर गोत्र के अनुसार उनके कुलदेवता है | कुलदेवता यानी की उनके नाम का जो भी कुल है, उस कुलकी देवता | तो अगर सपनें में आपने अपनी कुलदेवता देखि है तो इसका बहुत ही शुभ संकेत है | आपका जीवन शांति से सुख समृद्धि से भर जाने का यह सपना है |

 

सपनें में सरस्वती माता देखना : sapne me sarswati mata ko dekhna 

सपने में सरस्वती माता देखने का संकेत अच्छा होता है | सरस्वती माता को ज्ञान की माता कहते है, अगर आपने किसी प्रकार की परीक्षा दी हुई है तो उसमे आप सफल होने वाले है | आपके बुद्धि का विकास होने वाला है, जिससे आप आपके क्षेत्र में प्रगति करने वाले है | यही इसका शुभ संकेत है |

 

 सपने में काली माता को देखना : sapne me kali mata ko dekhna 

सभी देविओ में काली माता बहुत ही गुस्से वाली माता है | काली माँ के नाम से ही बड़े बड़े राक्षश डरते है | और काली माँ बहुत शक्तिशाली माँ है | अगर आपने काली माँ को सपने में देखा है तो आपको इसका अच्छा फल मिलने वाला है | आप आपके क्षेत्र में काफी शक्तिशाली बनने वाले है, आपके दुश्मन आपके पीठ पिच्छे अगर कुछ कारनामे करने का सोच रहे है तो उनकी वह  साजिश नाकाम होने वाली है | 

 

 सपने में लक्ष्मी माता को देखना : sapne me lakshmi mata ko dekhna 

दोस्तों आप सभी को पता ही है, लक्ष्मी माता के नाम लेने से धन से जुडी सभी समस्या दूर हो जाती है | और आपको धन प्राप्ति होने लगती हैं | ठीक उसी प्रकार आपके जीवन में धन की बरसात होने वाली है | आपको अतिरिक्त धन प्राप्त होने वाला है | माता लक्ष्मी की सेवा करते रहिये और प्रसाद खाते जाइये |

 

सपने में दुर्गा माता को देखना : sapne me durga mata ko dekhna 

दोस्तों आप सभी को पता है, दुर्गा वाली माँ को ही शेरा वाली माँ कहते है | दुर्गा माती की सवारी जैसे शेर से होती है | और हम नवरात्री में दुर्गा माँ का पूजा पाठ करते है. जागरण करते है | दुर्गा माँ को अगर आपने सपने में देखा है है तो आपके भीतर का डर गायब होने वाला है | आपका कॉन्फिडेंस बढने वाला है, जिसे हम धैर्य, मनोबल कहते है | आप आपके जीवन में कोई भी काम बड़े ही उत्साह से शुरू कर सकते है | 

 

सपने में देवी माँ को वध करते हुए देखना : sapne me devi maa ko vadh karte huye dekhna 

सपने में देवी माँ को वध करते हुए देखना मतलब आपके जीवन में आपके करीबी या दोस्त आपके खिलाफ बड़ी साजिश कर रहे है और आपके प्राण को उसका धोका पहुचने वाला है, लेकिन माँ का आशीर्वाद आपके साथ है | और माँ उन दुशसाह्सियो को सबक सिखाने वाली है | जिससे वह लोग अपने आप ही पीछे हट जाने वाले है | बस आपको शान्ति से रहना है | यही इसका शुभ फल है |

 

सपने में देवी माँ की आरती करते हुए देखना : sapne me devi maa ki aarti krte huye dekhna 

सपने में अपने आप को अपने हाथोसे देवी माँ की आरती करते हुए देखा है तो | इससे खुशहाल सपना आपको आजतक नहीं आया होगा | आपके घर में सुख शांति आने वाली है, आपके जीवन में का शनि निकलने वाला है | साथ ही साथ आपके हाथो देवताओ की सेवा होने वाली है | आने वाले दिनों में आपने आपके करीबी देवताओ के मंदिरों में दान धर्म करना चाहिए, गरीबो को अन्नदान, वस्र्दान करना चाहिए |

 

सपने में देवी माँ का जागरण करना : sapne me devi maa ka jagran karna 

सपने में देवी माँ का जागरण करना यह भी शुभ संकेत की ओर इशारा करने वाला सपना है | आपके घर में किसी पूजा विधि करने का शुभ अवसर आपको मिलने वाला है | जैसे सत्यनारायन की पूजा, घर की वास्तु पूजा, ग्रहशांति की पूजा इत्यादि इससे आपके जीवन में बदलाव आयेंगे और आप खुशहाल जीवन जीने लगोगे |

 

सपने में देवी माँ का श्रृंगार देखना : sapne me devi maa ka shringar dekhna 

सपने में देवी माँ का श्रृंगार देखने का मतलब है, की आने वाले दिनों में आप के घर में किसी प्रकार का शुभ कार्य होने वाला है | जीसके लिए आप घर को सजाने में व्यस्त हो जाओगे आपके घर में प्रसन्नता का वातावरण आने वाला है | आपके घर से बीमारी नाम का दुश्मन हमेशा के लिए निकल जायेगा | सभी लोगो को तंदुरुस्ती प्राप्त होगी और वह अपना जीवन नयी उम्मीद नए चेतना के साथ जीने वाले है |

 

सपने में देवी माता की मूर्ति देखना : sapne me devi mata ki murti dekhna 

सपने में देवी माता की मूर्ति देखना  एक तरह से शुभ संकेत होता है। इसका यह अर्थ होता है, कि आपके जीवन में चल रहा खराब समय, आपकी ख़राब किस्मत अब बदलने वाला है। जल्‍दी ही समय बदलेगा और आपकी लाइफ में सभी प्रकार की चीजे बेहतरीन हो जाएगी | आपकी कारोबार में उन्नति होगी |

सपने मैं भगवान शिव जी को देखना मतलब क्या होता है ? - Lord Shiv in Dream

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है, सपने में शिवजी को देखना क्या होता है। जैसे कि अगर आपने शिवजी को सपने में देखा है, तो उसका मतलब क्या होता है ? सपने में शिवजी को देखना अच्छा होता है या बुरा ? इत्यादि सवालो के बारे में हम आपको आज बताने वाले है ।

दोस्तो भगवान शिवजी यह भगवानो के भगवान है , इनकी महिमा अपरंमपार है । जैसे कि आपको कई सारे भगवानो के बारे में पता होगा जैसे कि गणेश जी का जन्म कहा हुआ कैसे हुआ, प्रभु श्रीराम, श्रीकृष्ण इनके बारे में पता है। की कैसे जन्म हुआ कैसे समाधी ले ली । लेकिन आजतक किसीको यह नही पता नही है, कि भगवान शिवजी कहा से आये और कहा पर गए । लेकिन आज भी उनका वास हिमालय के पहाड़ों में है । अमरनाथ,केदारनाथ, बद्रीनाथ जैसे पवित्र जगहों पर ।

अगर आपने भगवान शिवजी को सपने में देखा है , तो आप यह समझ लो आप पर शिवजी प्रसन्न हो चुके है । आपके ज़िन्दगी की परेशानीयो का खत्म होने का समय आ चुका है ।

दोस्तों एक बात जान लो कि इस कलयुग में भगवान आपको रूबरू आकर मिलना मुश्किल है । तो वह सपनो में आकर प्रकट होते है। भगवान आपको किस रूप में दर्शन देते है, इस बात पर आपका भविष्य तय होता है।

तो चलिए जान लेते है, इसका सही मतलब क्या होता है ?

 सपने में शिवलिंग देखना या शिवलिंग का अभिषेक करना :

शिवलिंग को भगवान् शिवजी का स्वरूप माना गया है । अगर आपको सपने में शिवलिंग दिखाई दे या फिर आप शिवलिंग का दूध से अभिषेक करते हुए सपने में देख रहे हो तो इसका यह मतलब है, सभी प्रकार की अशुभ परिस्थितियों का नाश होने वाला है , और आपके जिंदगी में से सभी प्रकार की परेशानियों का खात्मा होने वाला है।

सपने में शिव पार्वती को साथ में देखना :

सपने में शिव पार्वती को साथ में देखने का मतलब यह होता है, कि यह शादी विवाह जैसे संकेत देने का शुभ सपना है । और जल्द ही आपकी शादी विवाह जैसी समस्याओं पर हल निकलने वाला है। जैसे कि आपकी शादी में किसी प्रकार की रुकावट आ रही हो या शादी नहीं हो रही हो, तो आपकी शादी जल्दी ही किसी अच्छे सहयोगी से हो जाएगी, या फिर आपकी शादी हो गई है, लेकिन आपके पारिवारिक जिंदगी में बहुत सारे झगड़े चलते रहते हैं तो वह भी खत्म होकर आप की शादी शुदा जिंदगी बहुत ही अच्छे से आप बीताने वाले हो।

सपने में शिवजी का डमरू देखना :

सपने में शिवजी का डमरू देखना यानी आप जल्द ही किसी अच्छी प्रकार की खुश खबर आपको सुनने को मिलने वाली है। जैसे डमरु बजता है तो मन प्रसन्न हो जाता है, उसी प्रकार से आपकी जिंदगी प्रसन्न होने वाली है ।

सपने में शिवजी तांडव करते हुए दिखाई देना :

अगर सपने में आपने शिवजी को तांडव करते हुए देखा है, तो इसका यह मतलब है कि आपके जीवन में आने वाली समस्या जल्द ही दूर होने वाली है। जब शिवजी गुस्सा होते हैं, उस वक्त तांडव करते हैं तो इसका यह मतलब है, कि शिवजी को आपकी समस्याओं का पता चल गया है और आपको शिवजी प्रेरित कर रहे हैं आपके जीवन की समस्याओं से लड़ने के लिए और आप अपने अच्छे व्यवहार, बुद्धि, कौशल्य और ताकद से अपने शत्रु को हराने वाले हो।

सपने में शिवजी के गले में का सांप दिखाई देना :

दोस्तों अगर आप मेरे सपने में शिवजी के गले में रहने वाला सांप देखा है, तो इसका यह मतलब है कि आपको जल्द ही धन लाभ होने वाला है। आपके जीवन की सभी प्रकार की समस्या जो कि धन से जुड़ी है, वह खत्म होने वाली है। क्योंकि जैसे कि हम सांप की केंचुली अपने तिजोरी में रखते हैं, जिससे धन प्राप्ति होती है। उसी प्रकार से अगर आपने भगवान शिव जी के गले में का सांप देखा है, तो आपको धन से जुड़ी सभी समस्याओं का हल मिल चुका है। और आपके जीवन में धन की बढ़ोतरी होने वाली है।

 सपने में शिवजी का त्रिशूल देखना :

सपने में भगवान शिव जी का त्रिशूल देखना याने, यह बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। क्योंकि भगवान शिवजी हर राक्षस का वध इसी त्रिशूल के जरिए करते थे इसी त्रिशूल से अच्छी शक्तियां प्राप्त होती थी |

उसी तरह से आपको भी अच्छी शक्तियां प्राप्त होने वाली है, जिससे आप अपने निजी जीवन में आने वाली समस्याओं को खत्म करने वाले हो।

सपने में भगवान शिव जी का चांद दिखाई देना :

जैसे कि भगवान शिव जी ने चांद को अपने सर के ऊपर लगा कर रखा है, तो वह विद्या का प्रतीक माना जाता है। अगर आपने भगवान शिव जी का चांद सपने में देखा है यह तो आपको अच्छी शिक्षा प्राप्त होने वाली है, और आपके शिक्षा से जुड़ी सभी परेशानियां खत्म होने वाली है।

सपने में भगवान शिवजी की तीसरी आंख दिखाई देना :

सबसे अच्छा और शुभ संकेत यही है, कि भगवान शिवजी की आंख अगर आपने सपने में देखी हो। क्योकि जब किसी तरह का बदलाव शिवजी को करना होता है।

उस वक्त वह तीसरी आंख खोलते है, ठीक उसी तरह से आपने अगर शिवजी की तीसरी आंख सपने में देखि हो तो आपके जीवन मे शुुुभ घड़ी के बदलाव का समय आ चुका है। आप अपने जीवन में सफल होने वालेे हो ।

सपने में भगवान शिव जी का मंदिर दिखाई देना :

सपने में भगवान शिव जी का मंदिर दिखाई देना याने आप के घर में बीमारी से जुड़ी समस्याओं का नाश होने वाला है। अगर आप काफी लंबे समय से बीमार हो तो आपकी बीमारी खत्म होने वाली है । जैसे बड़े बड़े राक्षश, भूत, पिशाज भगवान शिव जी के मंदिर के आसपास नजर नही आते ठीक उसी तरह से आपके जीवन का राक्षश जो कि आपकी बीमारी है । वह खत्म होने वाली है।

दोस्तो अगर सच मे आपको शिवजी या शिवजी किसी भी रूप में दिखाई दिए है । तो आप यह मानकर चलो की आपके जैसा खुशनसीब इंसान दुनिया मे नही है । यह एक साधारण बात नही है कि शिवजी को सपने में देखना ।

देवो के देव महादेव जिन्हें कहा जाता है , उन्हें आपने अगर सपने में देखा है तो आपका जीवन धन्य हो चुका है । बस अपना काम अच्छे तरीके से करते रहिए शिवजी की भक्ति करते रहिए, आप अपने जीवन मे सफल होंगे ही लेकिन आप दूसरी की जिंदगी भी सफलता से भर दोगे।

। ओम नमः शिवाय ।

Our Fb Page