Act लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Act लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सपने में सफर करना देखना - Travelling in Dream


क्या आपने सपने में सफर करना देखा है ? तो आइये सपने में सफर करना देखना इसका मतलब क्या होता है, यह स्वप्नशास्त्र के अनुसार देखते है |

नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका हमारे सपने में।आज हम सपने में सफर करना देखना इसके बारे में जानकारी लेंगे, दोस्तों जैसे हमें कहीं पर पहुंचने के लिए सफर करना पड़ता है ठीक उसी तरह जिंदगी जीने के लिए लोगों को जीवन में कठिनाइयों का चुनौतियों का सफर करना पड़ता है और उसे बड़े ही धैर्य के साथ बखूबी से निभाना पड़ता है। इस जीवन के सफर के संबंधित आपको कई सारे सपने आते हैं जिसके तर्क वितर्क से आप  अपनी आने वाली जिंदगी के बारे में अनुमान लगा पाते हैं। आपको जो भी सपने आते है, उनका आपके जीवन में भविष्य शास्त्र और वास्तु शास्त्र के संबंधित निराकरण या परेशानियों  के बारे में दर्शाते हैं। यहां आपको आपके जीवन में होने वाली घटनाओं के प्रति सतर्क करने में मदद करते हैं, और आपका आत्मविश्वास बढ़ने में इन सपनों का तालुकात रहता है। 

आज हम आपको सफर के सपनों के बारे यानी की सपने में सफर करना देखना इसकी जानकारी देने वाले हैं। कि स्वप्न शास्त्र में सफर के संबंधित सपनों में किस प्रकार के संकेत आपको आने वाले समय में मिलने वाले। मेरे सपने में प्लेन से सफर करना  या फिर सपने में बाइक से, कार से, ट्रेन से, हेलीकॉप्टर से, बोट से, पनडुब्बी से, फिघटरप्लेन से, ट्रक से , सायकल से सफर घर नहीं का मतलब क्या होता है।

 

सपने में प्लेन से सफर करना : sapne me plane se safar karna 

सपने में प्लेन से यानी कि हवाई जहाज से सफर करना यह आपके आने वाले दिनों में आपको तरक्की की राह पर ले जाने का सपना है। आप आने वाले समय में जिस भी क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उस क्षेत्र में उन्नति प्राप्त करने वाले हैं। जैसे हवाई जहाज बहुत अधिक ऊंचाई पर उड़ता है ठीक उसी तरह आप आपके जीवन में ऊंचाई हासिल करने वाले हो।

 

सपने में बाइक पर सफर करना : sapne me bike par safar karna 

बाइक पर सफर करना इसका मतलब शुभ होता है, जैसे कि आप आपके कारोबार के दरमियान कहीं किसी क्लाइंट के साथ सफर कर लेते हैं और आप के कारोबारी डील होने वाली है आने वाले दिनों में आपको काफी फायदा होने वाला है।

 

सपने में कार से सफर करना : sapne me kar se safar karna 

सपने में कार से सफर करने का मतलब शुभ माना जाता है, क्योंकि कोई भी इंसान अपने जीवन में सुख प्राप्त करने के लिए ढेर सारा पैसा कमा कर ऐसो आराम की जिंदगी जीना पसंद करता है। अगर आपने सपने में कार से सफर करते हुए देखा है, तो आपको कहीं से धन प्राप्त होने वाला है ।

 

सपने में ट्रेन से सफर करना : sapne me train se safar karna 

ट्रेन से सफर करना अगर आपने देखा है तो इसका भी शुभ फल माना जाता है। जैसे की ट्रेन यहां बहुत लंबी होती है और उसके ढेर सारे डिब्बे मजबूत कड़ी से जुड़े हुए होते हैं। उसी प्रकार आपके परिवार के में पारिवारिक प्रेम संबंध बढ़कर मजबूती आने वाले हैं, और किसी भी संकट का सामना आप सारे परिवार वाले मिलकर करने वाले हो जीसमें आपका सफल होना तय है। और साथ ही साथ आप परिवार के साथ कहीं लंबी यात्रा पर जाने का अवसर आपको प्राप्त हो सकता है।

 

सपने में हेलीकॉप्टर से सफर करना : sapne me helicopter se safar karna 

हेलीकॉप्टर में सफर करना यह शुभ संकेत होता है, क्योंकि जैसे हेलीकॉप्टर बहुत जोरो जोरो से आवाज करते हुए उड़ान करता है। ठीक उसी प्रकार आपके आने वाले समय में आपका समाज में मान सम्मान रुतबा बढ़ने वाला है। जिससे लोग आपकी बहुत बातों पर गौर करेंगे और आप  मान सम्मान देंगे।

 

 सपने में बोट से सफर करना : sapne me boat se safar karna 

दोस्तो जैसे बोट पानी पर तैरती है, और उसका सफर बहुत ही शांति से और धीमे गति से होता है। जिसमे इंसान जिंदगी का सुकून लेता है, धीमे धीमे सफर और समंदर का बेहतरीन नजारा, ठीक उसी प्रकार आपने अगर ऐसा सपना देखा है, तो आने वाले समय मे आपके जीवन मे सुख समृद्धि भर भरकर आने वाली है। और आप शांतिपूर्वक आपका जीवन बिता सकते है। यही इसका शुभ संकेत है।

 

सपने में पनडुब्बी से सफर करना : sapne me pandubbi se safar karna 

जैसे पनडुब्बी पानी के नीचे रहती है, और पानी का प्रेशर सहकर अपने लक्ष्य तक पहुचती है। बिना किसीको दिखे अपना काम शांतिपूर्वक करती है। ठीक उसी प्रकार आपके जीवन मे ढेर सारी परेशानिया चुनौतियां आपपर आने वाली है। लेकिन आप बड़े ही संयम के साथ उन परेशानियो पर मात करने वाले हो। बड़े धैर्य से यह काम आप आसानी से करने वाले हो। और अपने जीवन मे आपका लक्ष्य प्राप्त करने वाले हो।

 

सपने में फाइटर जेट से सफर करना : sapne me faighter jet plane se safar karna 

फाइटर जेट का सफर यह बहुत ही गिने चुने लोगो को मिलता है। जिसके लिए बहुत काबिलियत लगती है, और फाइटर जेट जैसे एक झटके में शत्रु के हमले के पहले उसपर टूट पड़ता है। तो ठीक उसी प्रकार आप मे वह काबिलियत है, यह दिखाने वाला यह सपना होता है। आपके ऊपर जलने वाले आपके विरोधियो को बिना भनक लगे आप उनको पराजित कर देने वाले हो। यह इसका धर्यतापूर्वक सपना है। जिससे आपका काफी आत्म्विश्वास बढ़ने वाला है।

 

सपने में ट्रक पर सफर करना : sapne me truck par safar karna 

दोस्तो जैसे, बहुत सारा भजन अपने आप पर उनको कर बड़े ही आसानी से अपने ताकि वह मार्ग पर चलता है और अपना लक्ष्य पूरा करता है। तो ठीक उस प्रकार  आप पर बहुत सारी पारिवारिक परेशानियां आने वाले हैं जिसको आप बड़े ही बखूबी से निभाने वाले हो। यही इसका सतर्कता पूर्वक आत्मविश्वास बढ़ाने वाला संकेत है।

 

 सपने में साइकिल पर सफर करना : sapne me cycle par safar karna 

जैसे की साइकिल को चलाने के लिए ढेर सारी मेहनत लगती है और शारीरिक ताकत लगती है। तो इसका मतलब अपने साथ में यह बताया हुआ है, कि आने वाले समय में आपको कुछ ऐसी चुनौतियों का सामना करना पढ़ने वाला है जिसके लिए आपको ढेर सारी मेहनत लगन और शारीरिक शक्ति लगने वाली है। और असी ना पचासी निभाने वाले हैं जिसके कारण लोग आपकी मेहनत और लगन की तारीफ करेंगे और सामाजिक तौर पर आपको मान सम्मान प्राप्त होने वाला है।

सपने में आलिंगन करते हुए देखना - Hug in Dream


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे सपने के पेज पर आज का हमारा विषय है सपने में आलिंगन याद करते हुए अपने आप को देखना |  जैसे कि आप किसी अपने करीबी लोगों  के साथ आलिंगन या हग कर रहे हैं | यह सपना अगर आपको सोते समय आता है, तो इसके स्वप्नशास्त्रों के अनुसार किस प्रकार के मतलब होते यह जानकारी आपको आज देने वाले हैं | इस सपने का मतलब इस बात पर निर्भर होता है कि आप सपने में कौन से व्यक्ति को आलिंगन दे रहे हैं जैसे कि अपने बीवी के साथ आलिंगन करना, या फिर अपने बच्चों को हग करना, या अपनी गर्लफ्रेंड को अपनी बाहों में ले ना  इन सभी लोगों के जैसे अपने करीबी लोगों को अगर आप सपने में आलिंगन करते हुए याद करते हुए या बाहों में लेते हुए देख रहे हो तो  यह आपके लिए अनेक प्रकार के मतलब दर्शाते हैं | 

 तो चलिए अपने शास्त्रों के आधार पर हम आपको सपने में करते हुए देखने का मतलब बताने वाले हैं |

 

सपने में पुरुष का औरत के साथ आलिंगन होते हुए देखना : sapne me purush ka aurat ke sath hug hote huye dekhna 

दोस्तों अगर आपने सपने में किसी पुरुष को किसी और के साथ हग करते हुए देखा है, तुझे हो आपके लिए एक अच्छा सपना साबित होने वाला है |  सपने की जरिए आपको  कामुक सुख की प्राप्ति होने वाली है |  जैसे कि आपकी बीवी से आपको ढेर सारा प्यार मिलने वाला है | और आप दोनों में बहुत सारा प्यार बढ़ने वाला है जिससे आप अपनी जिंदगी हंसी खुशी से गुजार सकते हैं |

 

सपने में औरत का पुरुष के साथ आलिंगन होते हुए देखना : sapne me aurat ka purush ke sath hug hote huye dekhna

जैसे कि हमने ऊपर के जानकारी में यह देखो अगर एक पुरुष  अपनी बीवी को हग करता है या उसे अपनी बाहों में लेता है तो उसका फल उसके लिए फायदेमंद साबित होता है |  लेकिन इस सपने में अगर आप अपनी बीवी को किसी और पुरुष के साथ हग करते हुए देख रहे हैं तो इसका फल आपको मिलने वाला है |  जैसे कि आने वाले समय में आपकी बीवी आपके साथ बेवफाई करने वाली है जिससे आपकी जाति जिंदगी पर  इसका बहुत बड़ा असर होने वाला है | 

 

सपने में पुरुष को पुरुष के साथ आलिंगन करते हुए देखना : sapne me purush ko purush ke sath hug karte huye dekhna 

दोस्तों अगर आपने खुद को किसी और पुरुष से हग करते हुए सपने में देखा है |  तो शौक में शास्त्र में इसका मतलब यह बताया गया है कि  आने वाले समय में आप और उस व्यक्ति के बीच में झगड़े होने वाले हैं और आपकी शत्रुता बढ़ने वाली है |  तो ऐसे में अपने आप पर काबू रखें और किसी भी अनचाहे झगड़े में अपने आप को ना फ़साये |

 

सपने में औरत का औरत के साथ आलिंगन होते हुए देखना : sapne me aurat ka aurat ke sath hug hote huye dekhna 

इस सपने का अर्थ केवल महिलाओं के लिए है, या फिर महिलाओं को पति भी अगर अपनी बीवी को किसी और औरत के साथ करते हुए देख रहे हैं तो, जैसे कि सोते वक्त अगर आपको यह सपना आ रहा है कि आप किसी औरत को हग रहे हैं |  स्वप्न शास्त्र में इसका यह मतलब है कि आने वाले समय में आपको धन प्राप्ति होने वाली है |  अगर यह सपना आपको बार-बार आ रहा है तो यह धन प्राप्ति के संकेत होते हैं |

 

सपने में अपनी कन्या को आलिंगन करते हुए देखना : sapne me apni beti ko hug karte huye dekhna

बहुत ही प्यार भरा सपना है जिससे आपके परिवार में हंसी खुशियां आने वाली है | सपने में अपनी खुद की बेटी को अगर आप अब कर रहे हैं तो इसका यह मतलब है कि आपके  घर में या व्यापार में वृद्धि होने वाली है |

 

सपने में सुंदर स्त्री को  हग करना : sapne me sundar stree ko hug krte huye dekhna

अगर आपने सपने में एक सुंदर स्त्री को हग करते हुए या अपनी बाहों में  लेते हुए लेते हुए देखा है ? तो इसका फल आपके लिए अशुभ साबित होने वाला है |  इसी से आपकी सामाजिक तौर पर बेज्जती होने वाली है और आप के मान सम्मान में पहुंचने की संभावना है |

 

सपने में दुल्हन को अपनी बाहों में लेना : sapne me dulhan ko apni baho me lena 

अगर आप एक नौजवान युवक है और आप अपनी ही बीवी को बाहों में लेते हुए देख रहे है | यानी कि आपकी शादी फिक्स हो चुकी है लेकिन जल्दी आपकी शादी होने वाली है तो स्वाभाविक है आपको आ सकता है |  अगर यह यह सपना आप देख रहे हैं तो आपको आने वाले जिंदगी में ढेर सारे सुख मिलने वाले हैं |

 

सपने में परी को अपनी बाहों में लेते हुए देखना : sapne me pari ko hug karte huye dekhna 

दोस्तों अगर आप ने सपने में परी को अपनी बाहों में लेते हुए यानी कि उसे आलिंगन देते हुए देखा है तो यह सपना आपके लिए बेहद शुभ माना जाता है | स्वप्न शास्त्र में इस सपने का यह अर्थ दिया हुआ है कि आने वाले समय में आपको आपके कार्य में सफलता मिलने वाली है, और आपका स्वास्थ्य बहुत ही अच्छा और तंदुरुस्त |  सामाजिक तौर पर आपको मान सम्मान मिलने वाला है आपको धन प्राप्ति  होने वाली है |  देखा जाए तो इच्छाएं पूरी होने का यह सपना है |  क्योंकि आप एक परी को अपनी बाहों में ले रहे हैं |  तो  परिया  आपकी सभी इच्छाएं पूरी  करने वाली है |

सपने में चलना देखना ? - Walking in Dream


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे सपने में देखना पर आज का हमारा विषय है सपने में चलना देखना ? के बारे में | दोस्त लोगों को अक्सर सोते समय कई प्रकार के सपने आते रहते हैं, सपनों की आने की वजह अगर इंसान किसी बात से डरा हुआ होता है या फिर किस बात से खुश होने वाला होता है और वही बात बार-बार रहता है तो उसी बातों को लेकर इंसान को रात में सोते समय सपने आते हैं |  जैसे आज का हमारा विषय है सपने में चलना अगर कोई इंसान काफी परेशान हो या खुश हो और वह कहीं राह पर चलते हुए उसकी परेशानियों पर खुशियों की बातों पर बहुत सोचता  रहता होगा | तो रात को सोते समय उसे वही सपना आएगा, या फिर कोई और सपना आ सकता है |तो ऐसे सपने या तो यादें और इच्छा होती है और कुछ ऐसे सपने होते हैं जिनका संबंध आपके आने वाले भविष्य  से जुड़ा होता है |  तो आज हम आपको स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपको आए हुए सपने में चलना देखना ? सपनों के मतलब सही अंदाज में समझाने वाले | 

सपने में चलना देखना ? इस सपने का स्वप्नफल आपके लिए शुभ साबित होने वाला है |  क्योंकि आने वाले समय में आपको नौकरी प्राप्त होने वाली है जिससे आप एक  अच्छी जिंदगी गुजारने वाले हैं |

 

सपने में पानी पर चलना : sapne me pani par chalna 

दोस्तों जैसे कि हम सभी को पता ही है कि पानी पर चलना नामुमकिन के बराबर ही है | आपने एक आध बार किसी जादूगर को पानी पर चलते हुए देखा होगा |  उसके पीछे भी उसका किसी प्रकार का शातिर दिमाग होगा | इनकी पानी पर चलना संभव ही नहीं है | स्वप्न शास्त्र में पानी पर चलने के स्वप्न के बारे में अशुभ फल बताया गया है |  जैसे कि अगर आपकी यह सपना देखते हैं तो आपको आने वाले समय में कारोबार में नुकसान होने की संभावना निश्चित रूप से हो सकती है |  तो इससे सावधान रहना आपके लिए बेहतर साबित होगा |

 

सपने में हवा में चलना : sapne me hawa me chalna 

 हवा में चलना है यह भी असंभव है लेकिन लोग हवा में उड़ सकते हैं |  जैसे पंछी हवाई जहाज हवा में उड़ते हैं वैसे ही इंसान किसी प्रकार का उपकरण के माध्यम से हवा में उड़ सकता है | लेकिन हमारा सपना हवा में चलने का है तो  इस सपने का शुभ फल है कुछ समय के लिए परेशानियों से भी ऊपर निकलने वाले हैं |  जिससे मुश्किल हालात आपके पांव के नीचे से निकल जाएंगे |  जिससे आपको किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा |

 

सपने में आग में चलना : sapne me aag me chalna 

दोस्तों आग में चलने वाला किस्सा आपने कहीं पर देखा भी होगा और सुना भी होगा |  जैसे कि पिक्चरों में दिखाया जाता है और हमने हमारे पुराणों में भी पढ़ा है, कि आग में चलकर इस इंसान ने इस प्रकार से परीक्षा देकर अपने गुरु को खुश किया है जिसका फल उसको शुभ मिला है |  तो ठीक उसी प्रकार से अगर आपने सपने में आग में चलते हुए देखा है तो इसका सावधानी बरतने का संकेत आपको मिलने वाला है |  जैसे ही जीवन में आपको पटेल परीक्षाओं से गुजरना पड़ सकता है, यह संकेत यह सपना देने वाला है, जिसके लिए आपको धैर्य से शांतिपूर्वक निडर होकर काम करना है |

 

सपने में कांच के टुकड़ों पर चलना : sapne me kanch ke tukdo par chalna 

 दोस्तों यह सपना सबसे भयानक सपना है जिसमें अगर आपने अपने आप को सपने में कांच पर चलते हुए देखा है | तो आपके ऊपर है मुझको भी पारिवारिक जिम्मेदारियां है, उनसे आप भाग नहीं सकते हैं वह आपकी मजबूरियां बन जाने वाली है जिसको पूरा करना ही आपके लिए फायदेमंद है |  और उनको पूरा करने के बाद ही आप उसे से बच सकते हैं |  तो जिम्मेदारियां पूरी करते वक्त आपको काफी मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है |

 

सपने में कांटों पर चलना : sapne me kanto par chalna 

सपने में कांटों पर चलना है यह सपना अशोक फल देने वाला सपना है |  अगर आपने यह सपना देखा है तो आपके दुश्मन आपके काम में बाधा लाने वाले हैं |  जिससे आपका नुकसान हो सकता है,  तो ऐसे में शांत रहे और दुश्मनों से दूर ही रहे जिससे आप उनके नजर में नहीं आ सकते है |

 

सपने में नुकीले पत्थरों पर चलना : sapne me nukile pattharo par chalna 

सपने में नुकीले पत्थरों पर चलने का सपना आया है मेहनत करने का संकेत देने वाला सपना है |  स्वप्न शास्त्र में इसके बारे में लिखा है कि आपको आपके जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत सारी मेहनत करनी पड़ने  वाली है |  जो चीजें लोगों को आसानी से मिल जाती है वह आपको काफी मेहनत करने के बाद मिलने वाली है |

 

सपने में कीचड़ में चलना : sapne me kichad par chalna 

दोस्तों जैसे कि आप सभी को पता ही है कीचड़ में चलना है या नहीं कीचड़ में खुद को फसा लेना | जैसे की हम कीचड़ में चलते हैं तो हमारे पाव कीचड़ में फंसते ही जाते हैं | ठीक उसी प्रकार से आने वाले समय में आप एक साथ अनेक परेशानियों में फंसाने की संभावना है |  जिससे आपको नुकसान हो सकता है |

 

सपने में बर्फ पर चलना : sapne me barf par chalna 

जैसे कि सभी को पता है बस यह बहुत ठंडा होता है |  और एक ही जगह स्थिर होता है,  ठीक उसी प्रकार अगर आपने सपने में बर्फ पर चलने का सपना देखा है तो कुछ समय के लिए आपको अपने काम का रोक देने हैं |  ताकि आप पर किसी भी प्रकार की समस्या न आए |  जैसे ही अगर समंदर में तूफ़ान आया हुआ होता है तो नाविक भी अपने जहाज को एक ही जगह रोक देता है जब तक वह तूफान निकल नहीं जाता वह आगे नहीं बढ़ता है अपने काम को रोक देता है जिससे वह तूफान से आसानी से बच जाता है |  ठीक उसी प्रकार आपको भी शांत रहना है और थोड़े समय के लिए अपने कार्य को रोकते हुए सावधानी से व्यवहार करना है |

 

सपने में तपती धूप में रेगिस्तान में चलना : sapne me tapati dhup me registhan me chalna 

 दोस्तों जैसे कि असलियत में अगर आप रेगिस्तान में चलते हैं तो पूरा बदन गर्मी के कारण जलने लगता है |  और मानसिक शारीरिक तनाव महसूस होता है | ठीक उसी प्रकार आपने यह सपना देखा है, तो स्वप्न शास्त्र में इसके बारे में बताया है कि भविष्य में ऐसा मोड़ आ सकता है जिसमें आपको शारीरिक परेशानिया  आने वाली है |  क्यों ऐसे में अपने आप का ख्याल रखें और अपने परिवार का भी ख्याल रखें |  जिससे यह परेशानी आप तक नहीं पहुंच सकती है | 

सपने में परीक्षा देखना ? - Exam in Dream


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे सपने में देखना पर  आज का हमारा विषय है सपने में परीक्षा देखने का मतलब क्या होता है ?  दोस्तों इंसान का जीवन परीक्षाओं से भरा पड़ा है,  जब इंसान जन्म लेता है तब से वह परेशान करना शुरू करता है और पास करने के बाद वह दूसरी परीक्षा के लिए तैयार होता है |  जैसे ही पैदा होते ही मुश्किल होता है तो चलने के लिए परीक्षाएं देता है |  और एक परीक्षा में विजय प्राप्त कर लेता है | ठीक हूं उसी प्रकार उसके जीवन में हर एक मोड़ पर परीक्षाएं आती है |  ऐसे में कई बार सपने में ऐसा होता है कि लोग सपने में परीक्षा देखते है | और सोचते रहते हैं कि वह उस परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे या नहीं |  तो आज आपको ठीक  परीक्षाओं से जुड़े सपनों के बारे में किस प्रकार के संकेत आते हैं उसकी जानकारी देने वाले है |

लेकिन आपके परीक्षाओं के सपने आपको किस प्रकार से आते हैं उस पर उसके मतलब निर्भर होते है |  जैसे कि आप कौन सी परीक्षा दे रहे हैं, क्यों दे रहे हैं उस परीक्षा देने के पीछे का आपका लक्ष्य क्या है  इत्यादि | चलिए जानते है, सपने में परीक्षा देखना के बारे में |

 

सपने में परीक्षा देना देखना  : sapne me pariksha dena dekhna 

सपने में परीक्षा देना है यह सपना इसीलिए आता है क्योंकि किसी इंसान की असलियत में किसी प्रकार की परीक्षा अगर आने वाली है तो उस परीक्षा के डर के कारण  इंसान हमेशा उसी परीक्षा के बारे में सोचता रहता है | और उसे परीक्षाओं से जुड़े ही सपने आते हैं |  सपने में परीक्षा देना अगर आपने देखा है इसका ऐसा कोई भी मतलब नहीं है कि जो आपके लिए शुभ होगा या अशुभ होगा |  क्योकि आने वाले समय में आपको परीक्षा देनी ही है | 

 

सपने में परीक्षा में पास होना : sapne me pariksha me pas hona 

 सपने में परीक्षा में पास होने वाली है बहुत ही शुभ संकेत देने वाला सपना है |  क्योंकि जिस इंसान  की पढ़ाई पूरी तरह से हो चुकी होती है और वह परीक्षा के लिए तैयार  रहता है |  तो उसके मन में यही काम चलते रहते हैं कि वह परीक्षा देकर पास होने ही वाला है |  तो ठीक उसी प्रकार से वैसे ही सपने आते हैं जैसा वह सोचता है |  और आने वाले समय में वह इंसान उस परीक्षा में पास हो बी जाता है |

 

 सपने में परीक्षा में फेल होना : sapne me pariksha me fail hona 

 सपने में परीक्षा में फेल होना यह परीक्षा से डरने का सपना है |  जो इंसान परीक्षा देने के लिए तैयार नहीं रहता है या फिर उसकी पढ़ाई अधूरी रह जाती है तो वह किसी बात से डरते रहता है कि वह उस परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाला है | और उसे उसी प्रकार से सपने आते हैं कि वह परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाला है और असलियत में अगर वह पढ़ाई पूरी नहीं करता है तो सच में बहुत परीक्षा में अनुत्तीर्ण यानी कि फेल होता है |

 

सपने में परीक्षा ना दे पाना : sapne me pariksha na de pana 

सपने में परीक्षा ना दे पाना यह आपके जीवन को बदलने वाला सपना होता है |  क्योंकि कई बार ऐसी चीजें होती है जो इंसान को पसंद तो आती है लेकिन वह उसके भाग्य में ही नहीं होती है |  अगर कोई इंसान मानो पुलिस बनने के लिए परीक्षा दे रहा है लेकिन किसी कारण और परीक्षा रद्द हो जाती है |  तो इसका दो महीनों में मतलब होता है,  एक  सच में इस परीक्षा को आयोजित करने के लिए किसी प्रकार की नियोजन करने में कमी रह गई हो | या फिर किसी परीक्षार्थी का कारण होने की वजह से वह परीक्षा नहीं दे पाता है |  अगर जीवन में ऐसी चीज बार-बार हो रही है तो आप समझ जाइए कि आपके जीवन में आपका लक्ष्य दूसरा ही लिख रखा है जो आपको जल्दी मिलने वाला है |

 

सपने में स्कूल जाना : sapne me school jana 

सपने में स्कूल जाना है यह पुरानी यादों को ताजा करने का सपना है |  अगर आप आपकी पुरानी जिंदगी को याद कर रहे हैं जैसे कि पूरा नहीं मित्र परिवार को याद कर रहे हैं तो यह सपना आपको आना स्वाभाविक है |  जिससे आपको आपके मित्रों की यादें ताजा हो जाएगी और आपके मित्रों से मिल पाएंगे और जिससे आपको खुशी मिलेगी यही इसका अर्थ है |

 

सपने में कॉलेज जाना : sapne me college jana 

 दोस्तों इंसान स्कूल में डर डर कर रहता है लेकिन जब वह कॉलेज में जाता है तो वह अपनी जिंदगी मस्त बुलंद माहौल बनाकर जीता है |  मुझे किसी और का डर नहीं रहता है वह अपनी जान की खूब मजे लेता है |  अगर आप अपने जीवन में रोजाना काम करके तो क्यों परेशान हो चुके हैं | तो आपका दिल मौज करने के लिए आपको कहेगा कि क्या रखा है जिस किसी भी दी जिंदगी में |  फिर आप अपने पुराने दिनों को याद करने लगोगे और जिससे आपको यह सपना आ सकता है |

 

सपने में परीक्षा का रिजल्ट पता चलना : sapne me pariksha ka result lagna 

अगर आपने किसी प्रकार की परीक्षा दे रखी है तो उस परीक्षा की नजर के लिए आप काफी चिंतित है और उसी के बारे में सोच रहे हैं तो आपको यह सपना आएगा | इसके 2 मायनों में अर्थ होते है,  अगर आपको परीक्षा अच्छी गई है तो आप उस में पास होने वाले तो उसके लिए निश्चिंत रहें |  दूसरा यह है अगर आपको परीक्षा खराब गई है जिसका कारण है अधूरी पढ़ाई तो आप उस परीक्षा में हो सके तो पास हो जाएंगे वरना उसमें फेल होने की संभावना है |  यही इसका अर्थ है |

 

 सपने में परीक्षा का रद्द होना : sapne me pariksha ka cancel hona 

सपने में परीक्षा का रद्द  होना यहां आपके लिए जो सपना है |  क्योंकि बहुत सारे ऐसे परीक्षार्थी रहते हैं जिनकी पढ़ाई अधूरी ही रह जाती थी |  तो ऐसे में उन्हें पढ़ाई करने के लिए वक्त मिल जाएगा और वह आसानी से पढ़ सकते हैं |  सीधी भाषा में कहे तो इसका मतलब है की परेशानियों से फिलहाल के लिए दूर है |

सपने में शव देखना ? - Doom in Dream


नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे सपने में देखना पर  हमारा विषय है, सपने में शव देखना इसका मतलब क्या है ? तुम तो दुनिया है, जो भी इंसान मृत हो जाते हैं, या फिर मर जाते है | उनके मरने के बाद उनकी बेजान लाश को शव बोलते है | अगर  इंसान किसी शव को कब्रिस्तान में ले जाता है तो उसे जलाने के बाद दफनाने के बाद घर पर आने के बाद नहाता है |  लोग इतने डरते हैं जैसे मानो लाश उनके शारीर में घुस जाएगी | यह तो आम बात हुई लेकिन जब इंसान सपने में शेर देखना है,  या मरी हुई लाश को देखता है तो वह बहुत डर जाता है |  उसे ऐसा लगने लगता है, जैसे कि उसके साथ किसी प्रकार की  दुर्घटना होने वाली है |  लेकिन सभी प्रकार के सपनों में दुर्घटना की होगी ऐसा नहीं है |  मुर्दा,शव  या फिर अर्थी से जुड़े हुए सपने हमें किस प्रकार के शुभ और अशुभ मतलब दर्शाते हैं यह शास्त्र और भविष्य शास्त्र के आधार पर देखने वाले |  जिससे आपको सटीक और सही जानकारी प्राप्त होगी |

तो आइए सपने में शव देखना, या अर्थी देखना , या फिर मुर्दा देखना इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते है |

 

सपने में जलती हुई अर्थी देखना : sapne me jalti hui arthi dekhna 

अगर अपने सपने में जलती हुई अर्थी देखी है, तो स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब शुभ बताया गया है |  जैसे कि आने वाले समय में आपको किसी प्रकार का  शुभ समाचार मिलने वाला है |  वह आपके व्यक्तिगत जीवन से जुड़ा हुआ होगा आप के कारोबारी आपके पारिवारिक जीवन से जुडी घटनाओ के बारे में हो सकता है |

 

सपने में अर्थी देखना : sapne me arthi dekhna 

हमने उपर के जानकारी में जलती हुई अर्थी के बारे में जानकारी प्राप्त की है | अब हम आपको सपने में अर्थी देखना इसके बारे में बताने वाले है | अगर आपने सपने में अर्थी देखि है, इसका मतलब यह है की आने वाले समय में आपको धनलाभ होने वाला है, जिससे आपको निजी जीवन में बहुत सारा फायदा होने वाला है |

 

सपने में अर्थी के साथ चलना : sapne me arthi ke sath chalna 

जब कोई भी इन्सान मर जाता है तो उसे दफ़नाने या जलने के लिए हम उस अर्थी को समशान ले जाते है | तो उस वक्त हमे अर्थी को लेकर उसके साथ चलना पड़ता है | अगर आपने यही बात सपने में दोहराइ है, या फिर देखी है, तो इसका मतलब स्वप्नशास्त्र में यह दिया हुआ है | की आपके भाग्य में वृद्धि होने वाली है, आपका भाग्य बदलने वाला है, आपका कठिन समय खत्म होकर आपको सफलता प्राप्त होने वाली है |

 

सपने में कफ़न देखना : sapne me kafan dekhna 

सप्नेमे कफ़न देखना यानी की आपको लम्बी उम्र प्राप्त होने वाली है | यह शुभ मतलब आपको स्वप्नशास्त्र में दिया हुआ है | यानी आने वाले समय में आप हमेशा चुस्त दुस्रुस्त और तंदुरुस्त रहोगे जिससे से आपको किसी भी प्रकार की शारीरिक तकलीफ नहीं होगी | 

 

सपने में कब्र खोदना : sapne me kabra khodna 

इन्सान को मरने के बाद दफनाने के लिए जो गड्डा बनाते है | उसे हम कब्र कहते है और यह शुभ कार्य माना जाता है, स्वप्नशास्त्र में इसका मतलब शुभ दिया हुआ है | जैसे की आप काफी सारा धन कमाने वाले हो, या फिर आपके लिए कोई मकान बनाने वाले है | जिसमे आप आपके परिवार के साथ अपना जीवन बिता सकते है |

 

सपने में अस्थि देखना : sapne me asthi dekhna 

सपने में अस्थि देखना यह आपके लिए शुभ संकेत है | अस्थिया यानी की मरे हुए इन्सान को जलने के बाद जो भी राख या भस्म मिलता है, उसे अस्थिया कहते है | स्वप्नशास्त्र और भविष्य शास्त्र में इसका मतलब यह दिया हुआ है की आपके उपर किसी प्रकार का संकट होगा तो वह आने से पहले टलने वाला है | जिससे आप परेशानी से दूर रह सकते है |

 

सपने में मुंडन करना : sapne me mundan karna 

मुंडन करना यानी की किसी के घर में अगर अपने करीबी इन्सान की मौत हो जाती है | तो उसके शोक में इन्सान को मुंडन करना पड़ता है | यानी अपने सर के और दाढ़ी के बल काटने पड़ते है | अगर आपने सपने में मुंडन कराते हुए देखा है, तो इसका यह मतलब है | आपका पारिवारिक जीवन काफी अच्छा रहेगा जैसे की परिवार में छोटी छोटी अनबन हो या पति पत्नी का झगडा होना यह बाते नहीं होगी | आपन हसी ख़ुशी से पारिवारिक जीवन ही सकते है | यही शुभ संकेत स्वप्नशास्त्र में दिया हुआ है |

सपने में लड़ाई देखना इसका मतलब क्या है ? - Fight in Dream


आज के इस लेख में हम सपने में लड़ाई और बहस होते हुए देखना और लड़ाई करना इस सपने का क्या मतलब होता है ? यह स्वप्न शास्त्र की सहायता से जानने वाले हैं | सपने में लड़ाई देखना यह सपना मनोविज्ञान के हिसाब से एक अशुभ सपना होता है और यही स्वप्न शास्त्र की विद्या में एक शुभ सपना है |

आजकल हर किसी को लड़ाई करना यानी कि अपने आप को परेशानी में डालना यह लगने लगा है, क्योंकि बिना किसी बात पर अगर आप झगड़ रहे हो तो आप जो काम कर रहे हो उस काम में इसका असर पड़ता है और इसी वजह से आप पीछे पड़ जाते हो |

अगर आप झगड़ा लड़ाई की चीजें ही सपने में देखने लगे, तो इससे आपके जीवन में क्या असर पड़ने वाला है हम यह सफर छात्रा की सहायता से जानते हैं |

सपने में लड़ाई देखना या युद्ध देखना : Sapne Mein Ladai yuddha dekhna

अगर आपको अपने सपने में किसी के साथ आप लड़ाई करते हुए देख रहे हैं या कोई आपके साथ लड़ाई कर रहा है या कोई अन्य व्यक्ति युद्ध कर रहा है, तो इस सपने का स्वप्न शास्त्र में शुभ सपना कहा गया है | इस सपने को देखने के बाद आपको सफलता मिलने वाली है यह स्वप्न शास्त्र विद्या में लिखा है |

सपने में लड़ाई में घायल होना : Sapne Mein Ladai me ghayal hona

अगर आप किसी के साथ सपने में लड़ाई कर रहे हो और यह सपने में होने वाली लड़ाई में आप घायल हो जाते हो तो यह आपके लिए अच्छा संकेत है और यह एक शुभ सपना है | इस सपने में आपको मान सम्मान आने वाले समय में मिलने वाला है यह बताया है |

सपने में लड़ाई में हारना : Sapne Mein Ladai me haarna

अगर आप किसी के साथ युद्ध या लड़ाई कर रहे हो और आप उस लड़ाई में हार जाते हो तो इस सपने का ऐसा मतलब है कि आपके जीवन में जो परेशानियां आपको परेशान कर रही है और आप जिन परेशानियों के कारण आर्थिक संकट में आ गए हो, वह खत्म होने वाली है और आपके अच्छे दिन अब शुरू होने वाले हैं |

सपने में बॉस के साथ लड़ाई : Sapne Mein boss ke sath ladhai

अगर आप अपने बॉस के साथ सपने में लड़ाई कर रहे हो, तो ऐसा मतलब है कि आपकी सभी इच्छाएं पूरी होने वाली है और आपको परेशानी से मुक्ति मिलने वाली है |

सपने में दोस्त से लड़ाई झगड़ा करना : Sapne Mein dost se jhagda

अगर आप अपने सपने में किसी करीबी दोस्त के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहे हो तो वह इस सपने का सही मतलब है कि आपके जीवन में दोस्तों का साथ आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है और आपके दोस्त आपके साथ हमेशा रहेंगे जिससे कि आपको अच्छा सपोर्ट बना रहेगा | ऐसे सपने हमें परेशानी से मुक्ति दिलाने के लिए आते हैं |

सपने में बीवी से लड़ना : Sapne Mein wife ke sath jhagda

अगर आप किसी बात पर अपनी बीवी से बहस कर रहे हो और लड़ रहे हो तो इस सपने का यह मतलब है कि आप अपने काम में बहुत माहिर हो और अगर आपको कोई उस में टांग अड़ा रहा है, तो आप उससे झगड़ा करोगे इसीलिए अपने काम पर ध्यान रखें किसी और के ऊपर बिल्कुल ध्यान ना दें |

सपने में घरवालों से लड़ना : Sapne Mein family se Ladai

अगर आप अपने सपने में मां, भाई, बहन, सास ससुर , पिता या आप किसी के साथ भी बहस करके लड़ रहे हो, तो इस सपने का यह मतलब है कि आप कोई गलत काम कर रहे हो | अगर आप किसी काम को गलती से कर रहे हो तो उससे आपको नुकसान हो सकता है इसीलिए किसी भी काम को करते समय बड़ी सावधानी पूर्वक करें |

सपने में लड़ाई झगड़े की स्वप्ना फल नीति क्या है यह हमने जाना है अगर आपको किसी प्रकार का सवाल अपने मन में फिर भी आ रहा है तो आप हमें नीचे कमेंट में लिख कर पूछ सकते हैं |

क्या आप अपने सपने में लड़ाई झगड़े देख रहे हैं जानिए क्या होता है सपने में लड़ाई और झगड़ा देखने का मतलब स्वप्नशास्त्र की सहायता से

Our Fb Page