सपने में दोस्त को देखना इसका मतलब क्या है ? - Friend in Dream


सपने में दोस्त को देखना यह सपना हमें आने वाले समय में हमारे साथ क्या होने वाला है ? यह बताने का प्रयास कर रहा है और हम इसे सपने शास्त्र की सहायता से जानने का प्रयास करेंगे |

हमारे जीवन में दोस्त हमें हर चीज में सहायता करते रहते हैं चाहे वह बुरा वक्त हो या अच्छा वक्त हो | अगर आप इसी प्रकार की गलतियां कर रहे हो, तो आपके दोस्त आप को समझाते हैं | जितना हमारे घर वाले हमें नहीं जानते उतना और उससे ज्यादा हमारे दोस्त हमारे बारे में जानते हैं | जिंदगी में दोस्त होना बहुत आवश्यक होता है, वह हमारे हर समय में हमारे साथ रहकर हमारी सहायता करते रहते हैं इसीलिए हमेशा दोस्तों को कभी दूर ना करें |

और अगर आपको सपने में भी अपने दोस्त दिखाई दे रहे हैं, चाहे वह किसी भी अवस्था में हो उस का हमारे जीवन में क्या असर पड़ने वाला है यह हम स्वप्न शास्त्र की सहायता से जानते हैं :

सपने में दोस्त से बातें करना : Sapne Mein Dost Se baate

अगर आप अपने सपने में दोस्त के साथ बातें कर रहे हैं चाहे वह फोन पर हो, या उसके साथ आमने सामने बात कर रहे हो तो इस सपने का मतलब होता है कि आपके साथ अच्छा होने वाला है | यह एक शुभ सपना है | स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपको अपने फैमिली वाले और करीबी लोग आपको सपोर्ट करने वाले हैं |

दोस्त के साथ झगड़ा करना : Sapne Mein friend se jhagda

दोस्तों आमतौर पर छोटी मोटी बातों पर हमारे दोस्तों के साथ हम झगड़ा करते रहते हैं, लेकिन अगर आप सपने में झगड़ा करते हो तो इस सपने का ऐसा मतलब होता है कि आपका अपने फैमिली वालों के साथ थोड़ी अनबन बन सकती है और झगड़ा हो सकता है इसीलिए उनके साथ संभल कर बात करें |

सपने में अपने बेस्ट फ्रेंड को देखना : Sapne mein Best Friend

अगर आप अपने सपने में अपने दोस्त यानी कि अपने फ्रेंड को देख रहे हैं तो यह आपके लिए शुभ सपना है | आपके सपने में आ रहा है, इसका मतलब आप बहुत शांति पूर्वक वातावरण में रहने वाले हो और अपने काम को बड़ी अच्छे से करोगे |

सपने में पुराने दोस्त से मिलना : Sapne me Old friend

अक्सर हम अलग अलग कारणों के कारण हमारे पुराने दोस्तों से दूर चले जाते हैं और अचानक से अगर वह आपके सपने में आता है तो इस सपने का यह मतलब है कि आपको आपने जो पुराने समय में अच्छे काम किए हैं, उन से आपको लाभ मिलने वाला है |

सपने में दोस्त की मौत देखना : Sapne Mein dost ki maut

अगर आप अपने सपने में किसी दोस्त की मौत होते हुए देखते हो चाहे वह किसी भी कारण से हो तो यह एक बुरा सपना है | इस सपने का ऐसा मतलब है कि आपको आने वाले समय में आर्थिक तंगी आ सकती है और आप को नुकसान हो सकता है |

सपने में दोस्त को रोते हुए देखना : Sapne Mein Dost ko rote dekhna

अगर आप अपने सपने में दोस्त को रोते हुए देख रहे हो और उसके साथ आप ऐसे ही खड़े हो तो इस सपने का ऐसा मतलब है कि आपको आने वाले समय में अकेलापन महसूस हो सकता है | आप अपने आप को खुद को बहुत डिमोटिवेट कर रहे हो तो अपने आप को पॉजिटिव बनाकर चलें |

सपने में दोस्त को बीमार देखना : Sapne Mein bimar Dost

अगर आपके सपने में आपका दोस्त हॉस्पिटल में या कहीं बीमार दिखाई दे रहा है, तो इस सपने का ऐसा मतलब है कि आप अपने काम पर ध्यान नहीं दे रहे हो और इसके कारण आपका काम बिगड़ सकता है |

सपने में दोस्त को खाना खिलाना : Sapne Mein friend ko khana khilana

अगर आपके सपने में आप अपने दोस्त को खाना खिला रहे हो चाहे वह पार्टी हो या कहीं खुद आप अपने हाथ से खाना बनाकर उसे खिला रहे हो, तो इस सपने का ऐसा मतलब है कि आपके जीवन में जल्द ही खुशियां आने वाली है | आपको काम में सफलता जरूर मिलेगी और सुखद अनुभव मिलेगा |

सपने में दोस्त के साथ खाना खाना : Sapne Mein friend ke sath khana khana

अगर आप अपने दोस्त के साथ खाना खा रहे हो इस सपने का ऐसा मतलब होता है कि आपको शांतता मिलेगी और आप जो काम कर रहे हो उसमें आपको सेटिस्फेक्शन भी मिलेगा |

दोस्त को सपने में गर्लफ्रेंड के साथ देखना : Sapne mein Dost ko Gf ke sath dekhna

अगर आप अपने दोस्त को आपको छोड़कर जाते देखते हैं और वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कहीं घूमते हुए आपको दिख रहा है तो इस सपने का ऐसा मतलब है कि आप अपने काम में कहीं और ध्यान लगा रहे हो और आपका काम इस कारण बिगड़ सकता है | अगर आप कहीं पर भटके हुए हो तो आपको अपने आप पर भरोसा रख कर अपने आप को सही दिशा में लाना आवश्यक है |

दोस्त के साथ नशा करना : Sapne me dost ke sath nasha

आमतौर पर लोग अपने दोस्तों के साथ तरह-तरह के नशे करते हैं जैसे कि दोस्त के साथ सिगरेट पीना दोस्त के साथ दारू पीना दोस्त के साथ गांजा पीना अन्य प्रकार के नशे में आप अपने दोस्त के साथ हो, तो इस सपने का ऐसा मतलब है कि आपको अपनों से धोखा मिलने वाला है इसीलिए अपनों से संभल कर काम करिए |

दोस्त के साथ गद्दारी करना : Dost ke sath gaddari ka sapna

अक्सर कई बार दोस्त तरह-तरह के कारणों के कारण आपको गद्दारी करते हुए या धोखा देते हुए दिखाई देते हैं लेकिन अगर आप अपने दोस्तों के साथ सपने में गद्दारी कर रहे हो, इस सपने का ऐसा मतलब है कि आपके साथ कोई बुरा काम होने वाला है | इससे आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है इसलिए यह एक अशुभ सपना है |

दोस्त को पानी पिलाना : Dost ko pani pilane ka sapna

अगर आप अपने सपने में दोस्त को पानी पिला रहे हो तो इस सपने का मतलब होता है कि आपको कई सारे लोग आर्थिक मदद करने वाले हैं | इसलिए अपना काम को अगर आप कर रहे हो तो निश्चिंत होकर करें |

दोस्तों के घर जाना : Sapne mein friend ke ghar jana

अगर आप अपने सपने में दोस्त के घर जा रहे हो, तो इस सपने का ऐसा मतलब है कि आने वाले समय में आपके नए दोस्त बनने वाले हैं और आपको अपने फैमिली से सपोर्ट भी मिलने वाला है |

सपनों में दोस्त के साथ बाहर घूमना : Sapne Mein dost ke sath bahar ghumna

अगर आप अपने सपने में अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर या कार में कहीं बाहर घूम रहे हो, या कहीं घूमने जा रहे हो तो इस सपने का ऐसा मतलब है कि जल्द ही आपकी बाहरी यात्रा होने वाली है | आपके जीवन में जल्द ही घूमने का अवसर आने वाला है |

तो यह अपने फ्रेंड को देखना यानी कि अपने दोस्त को देखना कैसा होता है ? इस सपने का स्वप्न फल स्वप्न शास्त्र की सहायता से | अगर आपको अपने दोस्त के बारे में सपने आरहे हैं और फिर भी उसका जवाब नहीं मिल रहा है तो आप हमें नीचे कमेंट में लिख कर पूछ सकते हैं |