सपने में चिता देखना इसका मतलब क्या है ? - Cremation in Dream


सपने में चिता देखना ऐसा सपना अगर किसी व्यक्ति को आता है, तो वह एकदम से घबरा जाता है | और वह यह सपने का स्वप्न फल क्या होता है इसके बारे में सोच कर परेशान हो जाता है |

लेकिन आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है, आज के इस लेख में हम सपने में चिता को अलग-अलग अवस्था में देखने से हमारे जीवन में क्या बदलाव होने वाले हैं और क्या बुरा होने वाला है इसका अंदाजा हम पहले ही लगा सकते हैं |

हिंदू धर्म के मुताबिक किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाए, तो उसे चिता देनी पड़ती है और उसे चिता देकर जलाना पड़ता है | हर किसी को एक ना एक दिन मरना है और उसे मरने के बाद चिता देनी ही पड़ने वाली है | लेकिन अगर आपको यह अपने सपने में आ रही है तो इसका कुछ न कुछ हमारे जीवन में होने वाले बदलाव से संबंध होता है |

तो चलिए जानते हैं, सपने में चिता देखना इस सपने का स्वप्न फल क्या होता है स्वप्न शास्त्र की सहायता से ?

चिता देखना : Sapne Mein Chita (Antyesti) Dekhna

अगर आप अपने सपने में किसी अनजान व्यक्ति की चिता देख रहे हो, तो इस सपने का स्वप्न फल के अनुसार आप लोगों के प्रति बहुत दिलदार बनोगे और लोगों की आप सहायता करोगे |

सपने में चिता जलते देखना : Sapne Mein Jalti chita

अगर आपके सपने में आप चिता को करीब से जलते हुए देख रहे हो, तो इस सपने का स्वप्न फल बुरा होता है | इस स्वप्न फल के अनुसार आपके किसी गरीब व्यक्ति की मृत्यु होने के संकेत यह दर्शाता है |

चिता को जलाना : Sapne Mein Chita ko jalana

अगर आप अपने सपने में खुद चिता जला रहे हो तो इस सपने के अनुसार आपके परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होने की संभावना है | या फिर आप खुद की मृत्यु हो सकती है | यह एक बुरा सपना है |

चिता की राख देखना : Sapne Mein Chita ki rakh dekhna

अगर आपको अपने सपने में चिता की राख दिखाई दे रही है, तो इस सपने के अनुसार आप किसी व्यक्ति को बहुत मिस कर रहे हो और उस व्यक्ति को खोने का गम आपको बहुत परेशान कर रहा है |

चिता की लकड़ी देखना : Sapne Mein Chita ki lakdi dekhna

स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपके इस सपने के कारण आने वाला समय बहुत ही कठिन होने वाला है और इससे आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है |

सपने में चिता से निकला हुआ धुआं देखना : Sapne Mein Chita se nikla hua dhua

इस सपने के अनुसार आपके जीवन में जो संकट आने वाला था वह कल चुका है | स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपका आने वाला समय राहत दायक होगा |

तो दोस्तों यह के सपने में चिता देखना इस सपने का स्वप्न फल |