सपने में भाई देखना - Brother in Dream


नमस्कार दोस्तों, आज हम सपने में भाई को देखना कैसा होता है, उस बारे में बातचीत करने वाले है | अक्सर लोगो के अपने इर्दगिर्द की के लोगो से लेकर, पशु प्राणी , अन्य चीजो को लेकर ही सपने आते है | क्यों की हम उन के बारे में सोचते रहते है,उन्हें देखते है | तो इसप्रकार से ऐसे सपने सभी को आते है, तो चलिए यह सपने आपके लिए किस संकेत की तरफ इशारा करता है, उस सिलसिले में जानकारी प्राप्त कर लेते है|

 

सपने में bhai को देखना यह सपना बहुत ही शुभ है, क्यों की आप आपके bhai को देख रहे है | कोई दुशमन थोड़ी देख रहे | सपने में bhai को देखने का यह मतलब है की आपका भाई आपको हमशा सपोर्ट करने वाला है | आपके हर सुख दुःख में वह आपके साथ रहने वाला है | इससे आपको काफी मदद मिलेगी और आपका आपके भाई के साथ और भी रिश्ता गहरा हो  जायेगा |

 

सपने में भाई से बात करना  : sapne me bhai se bat karna 

सपने में bhai से बात करना यह एक अच्छा संकेत है, क्यों की आने वाले संकट समय में आप आपके भाई के साथ उसे शेयर करके उस परेशानी को दूर भगा सकते है जिसमे आपका भाई आपकी मदद करेगा | तो आ[के भाई से आपकी सारी दिल की बाते बोल दो |

 

सपने में भाई से लड़ाई करना : sapne me bhai se ladai karna 

सपने में  भाई से लड़ाई करना यह भी एक प्यारा संकेत है, जिसमे आपका और आपके भाई का रिश्ता गहरा होने वाला है | किसी कारन अगर आपके भाई का और आपका कोई छोटा मोटा जगदा हो रहा होगा तो वह सुलज जाएगा और आप एकदूसरे के साथ प्यार से रहने लग जाओगे |

 

सपने में भाई को किसी लड़की के साथ देखना : sapne me bhai ko kisi ladki ke sath dekhna 

सपनें  में भाई को किसी लड़की के साथ देखना यानी की जल्द ही आपको एक भाभी मिलने वाली है | जिसके साथ मिलकर आप भाई की टांग खिंच सकते है | यह एक अच्छा संकेत है जिससे आपके भाई की लाइफ सेटल होने वाली है |

 

सपने में भाई के पैर छूना : sapne me bhai ke pair chuna 

सपने में भाई के पैर छूना यह एक शुभ सपना है, आने वाले समय में आपका वर्चस्व बढने वाला है | समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा जिससे आपके हाथो से अच्छे कार्य होने वाले है | यही इसका मतलब स्वप्न शास्त्र में बताया हुआ है |

 

सपने में भाई को हग करना : sapne me bhai ko hug karna 

अगर आप या आपका भाई आपसे दूर रहता हो , और आपने सपने में भाई को हग करते हुए देखा हो तो जल्द ही आपकी मुलाकात आपके भाई से होने वाली है | जिसमे आप को एक सपोर्ट सिस्टम मिलने वाला है, साथ ही साथ आप आने वाले दिनों में भाई के साथ रहकर बोहोत मस्ती करने वाले हो |

 

सपने मे भाई का एक्सीडेंट देखना : sapne me bhai ka accident dekhna 

यह अशुभ सपना माना जाता है, और यह सपना आपको आने वाले समय में सतर्क रहने का भी संकेत देता है | जिससे आपको किसी प्रकार की शारीरिक हानि ना हो, या फिर आपका परिवार किरी नयी परेशानी में फसने की सम्भावना यह सपना दर्शाता है |

 

सपने में भाई को नोकरी लगते हुए देखना : sapne me bhai ko nokri lagte huye dekhna

काफी समय से आपका भाई या फिर आपका अपरिवर भाई के भविष्य से लेकर चिंतित है | और इसमे आपको सपने में भाई को नोकरी लगते दिखा हो तो इससे बड़ी खुशखबरी कोई नहीं | आने वाले समय में आपके भाई को एक अच्छी खासी नोकरी लगने वाली है | जिससे उसका भविष्य सुधर जायेगा |

 

सपने में भाई को खाना खिलाना : sapne me bhai ko khana khilana

यह सपना आपका इसीलिए आया होगा क्यों की काफी अरसे से आपकी मुलाकात भैया से ना हुई हो | या फिर काफी बिजी लाइफ होने के कारन आप आपके भाई से मिल नहीं पा रहे हो, या फिर बातचीत नहीं कर पा रहे हो | और आपको ऐसा सपना आया हो तो जल्द ही आप और भाई कही बाहर शांति में एकदूसरे के साथ अपना मन हल्का करने वाले हो | जिसमे आपके परेशानियो का जिक्र हो सकता है, आपके खुशियों का जिक्र हो सकता है | और आप भाई के साथ कहि खाना खाने के लिए जा सकते है |

 

सपने में भाई के साथ ट्रिप पर जाना : sapne me bhai ke sath trip par jana 

सपने में भाई के साथ ट्रिप पर जाने का यह सपना शुभ है, आप आने वाले समय में आपके भाई के साथ कही पर ट्रिप पर जाने वाले हो | या फिर हल ही में जाकर आये होंगे तो उससे जुडी ख़ुशीयो से भरी यादे आपको आपके सपने के जरिये याद आ रही है |

 

सपने भाई की शादी देखना : sapne me bhai ki shadi dekhna 

सपने में भाई की शादी देखना मतलब आपको जल्द ही कोई भाभी मिलने वाली है, और आपके परिवार में खुशियों का माहोल आने वाला है जिसमे आप सभी शामिल होकर मजे करने वाले हो | यही इसका शुभ संकेत है |

 

सपने में भाई को चोट लगना : sapne me bhai ko chot lagna 

सपने में भाई को चोट लगना याने आपके भाई पर कोई छोटी आपत्ति की दुविधा आने वाली है | जैसे की छोटा सा एक्सीडेंट या कही पर गिर जाना जैसी बातो का भाई को सामना करना पड़ेगा | तो आप आपके भाई को सतर्क कर दे जिससे यह आपत्ति टल जाए |

 

सपने में भाई को बीमार देखना : sapne me bhai ko bimar dekhna 

सपने में भाई को बीमार देखने यानी की आपके परिवार में बाधा आने वाली है | परिवार के दो टुकड़े होने की यह संभावना है | जिसमे परिवार और आपके भाई में झगडे हो सकते है | या फिर आपके bhai को शारीरिक परेशानियो का सामना करना पड सकता है |

 

सपने में भाई की मौत देखना : sapne me bhai ki maut dekhna

दोस्तों यह अशुभ सपना है जिसमे आप आपके bhai की मौत देख रहे हो, ऐसे सपने में से सतर्क होकर आपके भाई का ख्याल आपको रखना है | 15 20 दिनों तक उसे कही पर भी बाहर ज्यादा दूर न जाने दे | उससे किसी भी प्रकार का हादसा टल सकता है |और आप आपके भाई को परेशानी से बहर निकल सकते है |