सपने में शराब देखना इसका मतलब क्या है ? - Alcohol in Dream


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे सपने देखना पर शराब ऐसी चीज है, इंसान को जीते जी बर्बाद कर देती है | यानी कि इस संसार में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो शराब की लत लगी है और लत के कारण वह अपना घर बार सब कुछ बेच कर बस शराब पीकर नशे की हालत में डूबे रहते हैं | कईयों ने तो अपनी जान भी गंवा दी है | अगर आप ऐसे इंसान हैं, जिन्हें शराब की लत नहीं है फिर भी आपको शराब के सपने आ रहे हैं | तो डरिए नहीं हम आपको आज सपने में देखना के जरिए शराब को सपने में देखने का सही मतलब क्या होता है उसके बारे में जानकारी देने वाले हैं |

दोस्तों शराब देखने का फुल शुभ और अशुभ दो प्रकार में होता है सिर्फ यह आपके सपने पर निर्भर होता है कि आपने शराब को इस प्रकार से देखा है जैसे कि आपने खुद को शराब पीते हुए देखा है, या फिर शराब को फेंकते हुए देखा है, या शराब को जलाते हुए देखा है, या फिर शराब की दुकान देखी हो इत्यादि जैसे अनेक प्रश्न के बारे में हम आपको आज स्वप्न शास्त्र के अनुसार जो भी जानकारी बताई गयी है, वह आपके सामने पेश करने वाले है |

सपने में शराब पीना ? Sapne Mein Drink Karna

सपने में शराब पीना ही अपना माना जाता है | इस सपने का आपको अच्छा फल मिलने की संभावना होती है जैसे कि आपको आने वाले समय में धन प्राप्ति होने वाली है | जिससे आप आपकी धन से जुड़ी समस्याओं को खत्म करने वाले हों |

सपने में शराब की दुकान देखना ? Sapne Mein Sharab ki dukan

जैसे एक शराबी को अगर शराब की दुकान दिखती है तो वह कहीं से भी पैसों का जुगाड़ करके उस शराब की दुकान से शराब कर देता है | लेकिन ऐसे कर्ज में डूबने लगता है यह बात उसे नजर नहीं आती है | अगर आपने सपने में शराब की दुकान देखी है तो यह आपके लिए अशुभ सपना साबित हो सकता है | आने वाले समय में आप कर्ज में डूबते सकते हैं | जिससे आपको और आपके परिवार को मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है |

सपने में दोस्त को शराब पिलाना ? Sapne Mein dost ko drink pilana

दोस्तों जैसे कि असलियत की जीवन शैली में लोग अपना काम निकलवाने के लिए लोगों को पार्टी देते हैं या फिर उन्हें अच्छी और महंगी शराब पिलाकर खुश करते हैं जिससे उनका काम आसानी से बन जाए | ठीक उसी प्रकार रूप में शास्त्रों में ऐसा दिया हुआ है कि, अगर आपने सपने में किसी दोस्त को शराब पिलाते हुए खुद को देखा है | 

तो आप आपके दोस्त को आप के माया जाल में फ़साने में सफल होने वाले हैं | जिससे आने वाले समय में आपके दोस्त के जरिए आप खुद का फायदा करने वाले हो |

सपने में शराब फेकना ? Sapne Mein Sharab ko fekna

सपने में शराब फेंकना है या आपके लिए शुभ संकेत दर्शाता है | क्योंकि दुनिया में शराब की लत से अपने आप को छुड़ाकर बाहर निकालने में सफल हुए हैं |

ठीक उसी प्रकार आपकी सफलता के रास्ते में अगर किसी प्रकार की परेशानियां हो तो उनको आप जड़ से खत्म करने वाले हो यानी कि आपके रास्ते के कांटे आप खुद काट कर फेंक देने वाले हो जिससे आप आपका लक्ष्य और आपका सपना पूरा कर सकते हैं | और जीवन में विजय प्राप्त कर सकते हैं |

शराब को जलाना ? Sapne Mein Sharab ko jalana

सपने में शराब को जलाना इस सपने का शुभ संकेत स्वप्न शास्त्र में यह बताया हुआ है, की आने वाले समय में आपके जीवन में आपकी मनोकामना पूरा करने में सफल होने वाले है | जिससे आपका जीवन सुख शांति और समृद्धि से परिपूर्ण हो जाएगा |

शराब की बोतल फोड़ना ? Sapne Mein Sharab ki bottle fodna

किसी भी प्रकार का कांच कांच की बोतल अगर हम फोड़ते हैं या उसे फूटते हुए देखते है | तो हम उसे अशुभ मानते हैं | 

ठीक उसी प्रकार अगर आप शराब की खाली बोतल फोड़ते हैं तो आपके जीवन में आपकी खुद की बर्बादी का कारण बन सकते हैं | आपका जीवन परेशानियों से भर जाएगा और वहां उन परेशानियों से निकलने में असफल साबित हो सकते हैं |

सपने में शराब पीकर नशे की हालत में खुद को देखना ? Sapne Mein Sharab ke nashe me dekhna

जैसे असलियत में कोई शराबी नशे की हालत में अपने खुद के काम ढंग से नहीं कर पाता है, यहातक की वह ढंग से चल नहीं पाता है | ठीक उसी प्रकार अगर आप सपने में खुद को नशे की हालत में देखते हैं तो इसका फल स्वप्न शास्त्र में अशुभ बताया गया है |

आने वाले समय में आपको कुछ जरूरी काम जल्द से जल्द निपटने पड़ेंगे ताकि आगे चलकर उसके परिणाम के रूप में आपको किसी प्रकार का बड़ा नुकसान ना झेलना पड़े | जैसे की कर्ज के लिए हुए पैसे सही समय पर लौटा देना, या फिर रोजमर्रा की पढ़ाई, या कारोबार का हिसाब किताब रोज पूरा करना इत्यादि जैसे काम आपको समय पर खत्म करने है |

सपने में शराब पीते वक्त पुलिस को आते हुए देखना ? Sapne Mein Sharab pite hue police ko dekhna

सपने में शराब पीते वक्त अगर पुलिस आकर आपको पकड़ती है तो इस सपने का अशुभ फल आपको यह भुगतना पड़ेगा कि किसी काम को अगर आपने करने के लिए बहुत अधिक मेहनत की हुई है |

तो उस काम करने का फल किसी और को ही मिलने वाला है | यानी कि मेहनत करके पेड़ से फल तोड़े आप, और उसे खाए चूहे | ऐसी दशा आपकी आने वाले समय में हो सकती है |